18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात घरों से मोटर जब्त

पानी चोरी रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन का अभियान

मेदिनीनगर. गर्मी शुरू होते ही जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. इधर नगर निगम प्रशासन जल संकट से निबटने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है. शहर में नियमित जलापूर्ति को लेकर संसाधन दुरुस्त किये जा रहे हैं. वहीं पानी चोरी रोकने के लिए भी निगम प्रशासन सख्त है. नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन के निर्देश पर छापामार दल का गठन किया गया है. छापामार दल में शामिल नगर प्रबंधक समिता भगत, दिलीप कुमार, उपेंद्र कुमार, पाइप लाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता ने कर्मियों के साथ मंगलवार की अहले सुबह वार्ड 20 अंतर्गत कांदू मुहल्ला व बेलवाटिका में दो दर्जन से अधिक घरों में छापामारी की. इस दौरान सात घरों से मोटर जब्त किया गया. टीम के लोगों ने बताया कि जलापूर्ति कनेक्शन में मोटर लगाकर पानी का दोहन किया जा रहा था. नोटिस के बाद निगम वसूलेगा जुर्माना नगर आयुक्त ने बताया कि पूर्व में ही लोगों को हिदायत दी गयी थी मोटर लगाकर जल का दोहन नहीं करें. लेकिन शहर के कई मोहल्लों से इसकी शिकायत मिल रही है. सभी उपभोक्ताओं को पानी मिले, इसे सुनिश्चित कराने के लिए मोटर के उपयोग पर रोक लगाना आवश्यक है. जो लोग वाटर कनेक्शन में मोटर लगाकर जल दोहन कर रहे हैं, उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. जो मोटर जब्त किये गये हैं. उसके मकान मालिक को नोटिस दिया जायेगा. उसके बाद जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही यह भी देखा जायेगा कि उनका कनेक्शन वैध है या अवैध. जो लोग अवैध कनेक्शन से पानी ले रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. नगर आयुक्त ने सभी कनेक्शनधारियों से मीटर लगाने की अपील की है. साथ ही कहा है कि जिन लोगों का कनेक्शन वैध नहीं है, निगम से वैध कराने की प्रक्रिया पूर्ण कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें