सांसद ने भाजपा के संकल्प पत्र की खूबियां गिनायी

मंगलवार को जिला नोडल प्रभारी सांसद वीडी राम ने संकल्प पत्र जारी करते हुए इसकी खूबियां गिनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 5:17 PM

मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है. मंगलवार को जिला नोडल प्रभारी सांसद वीडी राम ने संकल्प पत्र जारी करते हुए इसकी खूबियां गिनायी. थाना रोड स्थित दुर्गा मंडप में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सांसद श्री राम ने बताया कि भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, उससे राज्य की जनता को लाभ मिलेगा. राज्य के सर्वांगीण विकास एवं सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर भाजपा ने संकल्प पत्र तैयार किया है. उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र में भाजपा ने राज्य की आम जनता से 25 वादा किया है. विधानसभा चुनाव के बाद जब भाजपा की सरकार बनेगी, तो इन सभी वादों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा. आम जनता को राहत देने के साथ-साथ उनकी आय- वृद्धि एवं जीवन स्तर में सुधार के लिए कारगर योजना संचालित करने का वादा किया गया है. सांसद ने बताया कि युवाओं को रोजगार देने, महिला सशक्तीकरण के लिए गो-गो दीदी योजना, विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा, कृषि व्यवस्था को मजबूत बनाने, सिंचाई, रोजगार का अवसर विकसित करने, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य आवश्यक विषयों को संकल्प पत्र में शामिल किया गया है. भाजपा का यह प्रयास है कि राज्य की जनता को बेहतर सुविधा मिले और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाये. पलामू में नये उद्योग स्थापित कर पलायन व बेरोजगारी को दूर करने, सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने, पुनर्वास नीति के तहत मंडल डैम परियोजना से विस्थापित परिवार को मुआवजा राशि देने की दिशा में भाजपा काम करेगी. यह संकल्प पत्र राज्य की जनता की आशा व आकांक्षा का प्रतीक है और पीएम की गारंटी भी है. मौके पर यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, श्यामनारायण दुबे, जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, ज्योति पांडेय, शिवकुमार मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version