चतरा सांसद ने उठायी अमानत बराज से नहरों के निर्माण की मांग
अमानत बराज से नहरों के निर्माण की मांग को लेकर सांसद कालीचरण सिंह ने लोकसभा में मामला उठाया
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/palamu-landmark-1-1024x683.jpg)
पांकी. अमानत बराज से नहरों के निर्माण की मांग को लेकर सांसद कालीचरण सिंह ने लोकसभा में मामला उठाया गया है. उन्होंने कहा है कि यह बराज किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन नहरों का निर्माण नहीं रहने के कारण यह परियोजना अपने उद्देश्य को पूर्ण करने में असफल रही है. कृषि क्षेत्र के विकास में बड़ी बाधा बराज से पानी संग्रहण तो होता है, लेकिन इसके जल का उपयोग सिंचाई के लिए नहीं हो पा रहा है. हजारों किसान सिंचाई सुविधा के अभाव में प्राकृतिक वर्षा पर निर्भर हैं, जिससे उनकी फसलें अनिश्चितता की स्थिति में रहती हैं. कभी अतिवृष्टि से नुकसान होता है तो कभी सूखे की मार झेलनी पड़ती है. इसका सीधा असर उनकी आर्थिक स्थिति और क्षेत्र की कृषि उत्पादकता पर पड़ रहा है. यदि अमानत बराज से जुड़ी नहरों का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाये, तो इससे हजारों किसानों को राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है