कई ट्रेनों के परिचालन व ठहराव की सांसद ने की रेल मंत्री से मांग
सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के तहत रेलवे से संबंधित मांगों को उठाया.
मेदिनीनगर. सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के तहत रेलवे से संबंधित मांगों को उठाया. बुधवार को रेल मंत्री से मुलाकात की. सांसद श्री राम ने रेलमंत्री से मांग की कि रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नगर उंटारी रेलवे स्टेशन कराने, वंदे भारत ट्रेन को रांची से डालटनगंज, गढ़वा रोड़ व जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने. पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन व शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन का मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव, पलामू एक्सप्रेस ट्रेन का रजहरा स्टेशन पर, गरीब रथ ट्रेन का मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव किया जाये. रांची नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन वाया डालटनगंज होकर सप्ताह में दो दिन चलती है. उसे चार दिन चलायी जाये. रांची नयी दिल्ली गरीब रथ ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती है, उसे छह दिन चलायी जाये. रांची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या रांची से वाराणसी तक चलती है. उसे गोरखपुर तक विस्तार किया जाये. झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का ठंड के मौसम में कोहरे का बहाना बना कर परिचालन रद्द कर दिया जाता है. इस बार भी दो दिसंबर से 10 जनवरी तक परिचालन बंद करने का रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है. उक्त निर्णय को रद्द करते हुए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जारी रखने की मांग की. रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल कोच की संख्या बढ़ायी जाये. शक्तिपुंज ट्रेन जो हावड़ा से जबलपुर वाया डालटनगंज होकर चलती है. उसे मुंबई तक विस्तारित किया जाये. रांची से वाया डालटनगंज होकर गोरखपुर तक एक नयी ट्रेन चलायी जाये. जो कोरोना काल में चली थी. उसे बंद कर दिया गया है. पुनः चालू किया जाये. डालटनगंज से गोरखपुर जानेवाले यात्रियों की संख्या अत्यधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है