नगर आयुक्त ने छठ घाटों का निरीक्षण किया

जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहरी इलाके में सभी छठ घाटों की सफाई का कार्य निगम प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 5:57 PM

मेदिनीनगर. लोक आस्था से जुड़ा महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहरी इलाके में सभी छठ घाटों की सफाई का कार्य निगम प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. सफाई व्यवस्था के नोडल प्रभारी निगम के सिटी मिशन मैनेजर सतीश कुमार की देख-रेख में छठ घाटों की सफाई का कार्य चल रहा है. मंगलवार को निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता ने शहर के आधा दर्जन से अधिक छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छठ घाटों की सफाई की स्थिति का जायजा लिया. छठव्रतियों की सुविधा के लिए घाट पर आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने का सुझाव नोडल प्रभारी को दिया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि छठ महापर्व में पवित्रता, स्वच्छता व शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. छठ घाट पर व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर निगम प्रशासन हर बिंदु पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि छठ घाटों एवं पहुंच मार्ग की सफाई के साथ-साथ समतलीकरण भी किया जा रहा है. व्रतियों की सुविधा के लिए घाट पर चेजिंग रूम व समुचित प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. बेलवाटिका स्थित पंपूकल घाट की सफाई व व्रतियों की सुविधा के लिए लकड़ी व बांस की बनायी गयी पुलिया का निरीक्षण किया. उन्होंने नोडल प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. नगर आयुक्त ने सिंगरा कला स्थित अमानत नदी छठ घाट, हमीदगंज सूर्य मंदिर घाट, शिवाला रोड से लेकर गिरिवर स्कूल तक मेरीन ड्राइव, चित्रगुप्त मंदिर घाट, चैनपुर सूर्य मंदिर घाट व शाहपुर छठ घाट की स्थिति का जायजा लिया. नगर आयुक्त ने नोडल प्रभारी को सुझाव दिया कि नदी या तालाब में जहां गहरा पानी है, वहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांस की बैरिकेडिंग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version