6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त ने किया शहर की कई योजनाओं का निरीक्षण

मंगलवार को नगर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने शहर के कई क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया.

मेदिनीनगर. मंगलवार को नगर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने शहर के कई क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान रेड़मा के समदा आहर व कचरवा डैम के सुंदरीकरण कार्य की स्थिति की जानकारी ली. नगर आयुक्त ने वार्ड नंबर दो सुदना में बन रहे शवदाह गृह व शव दाह गृह के पास बनी पीसीसी सड़क के अलावा पंचवटी नगर कोयल नदी तट पर बने गार्डवाल व पीसीसी पथ का निरीक्षण किया. इसके अलावा वार्ड संख्या में तीन में संचालित योजनाओं का जायजा लिया. योध सिंह नामधारी महिला कालेज रोड में भ्रमण कर ग्रीनजोन की जानकारी ली. वहीं बेलवाटिका स्थित पंपूकल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इस जलापूर्ति केंद्र की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता को दिया. कहा कि निगम का यह प्रयास है कि शहर की सभी जलापूर्ति योजना को दुरुस्त कर सुव्यवस्थित तरीके से उसका संचालन किया जाये. ताकि शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल मिल सके. मौके पर सहायक नगर आयुक्त, सिटी मिशन मैनेजर सतीश कुमार, सहायक अभियंता देवेश कुमार, नगर प्रबंधक दिलीप कुमार, छोटेलाल गुप्ता, कनीय अभियंता गौरव सिंह आदि शामिल थे. शहर में फुटपाथी दुकानदारों को स्थायी दुकान आवंटित करने के लिए वेंडर जोन का निर्माण होना है. इसे लेकर नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने शहर के कई क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन रोड स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा स्थल को सुव्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया. स्टेशन रोड में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मेकेनिकल कार्यालय व आसपास की जमीन का निरीक्षण किया गया. इसी तरह रांची रोड रेड़मा में आइटीआइ के खाली पड़ी जमीन सहित अन्य जगहों का मुआयना किया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि उपयुक्त जगहों को चिह्नित कर उसे अधिग्रहण करने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. वेंडर जोन का निर्माण होने से फुटपाथी दुकानदारों को स्थायी दुकान मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें