मेदिनीनगर. नगर निगम प्रशासन राजस्व संग्रहण को लेकर गंभीर है. निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन के निर्देश के आलोक में बकायेदारों से राजस्व वसूली को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गयी है. शनिवार को नगर निगम की टीम ने गांधी उद्यान, नवकेतन सिनेमा हॉल रोड एवं सुभाष चौक के समीप आठ दुकानों को सील किया. टीम का नेतृत्व निगम की नगर प्रबंधक समिता भगत कर रही थी. उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्ष से इन दुकानदारों ने किराया जमा नहीं किया है. कई बार निगम के द्वारा नोटिस दिया गया इसके बावजूद किराया की राशि जमा करने की प्रति दुकानदारों ने गंभीरता नहीं दिखायी. विवश होकर निगम प्रशासन ने दुकान सील करने की कार्रवाई की है. इस दौरान सन्नू अहमद, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, मंटू प्रसाद, प्रेम कुमार गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, राजेश दुबे, विजय कुमार पंडित, दिनेश प्रसाद की दुकान सील की गयी. बताया जाता है कि निगम के इस कार्रवाई के बाद राजेश दुबे, सन्नू अहमद, मुन्ना प्रसाद, दिनेश प्रसाद, संजीव सिंह ने बकाया राशि निगम कार्यालय में जमा किया. इस तरह शनिवार को एक लाख 12 हजार 992 रुपये की रिकवरी हुई. जबकि दुकानदार मंटू प्रसाद के पास 42682, प्रेम गुप्ता के पास 18144 विजय कुमार पंडित के पास 15744 रुपये किराया बाकी है. अभियान में टैक्स दारोगा प्रदीप मेहता, तहसीलदार पवन मेहता, हसनैन खां, राकेश कुमार, संजय राम, वीरेंद्र राम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है