नगर निगम कर्मी आज से हड़ताल पर

पांच सूत्री मांगों को लेकर जायेंगे आंदोलन पर

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:06 PM
an image

मेदिनीनगर. पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन राज्य में चरणबद्ध आंदोलन चला रहा है. इसमें मेदिनीनगर नगर निगम इकाई के कर्मचारी भी भागीदारी निभा रहे है. फेडरेशन के मुताबिक 23 अगस्त से राज्य के सभी निकाय कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. फेडरेशन के नगर निगम इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार ने हड़ताल की लिखित सूचना नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन को दी है. बताया है कि फेडरेशन की राज्य कमेटी के निर्णय के आलोक में नगर निगम के कार्यालय एवं सफाई कार्य से जुड़े सभी स्तर के कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहेंगे. इनके अलावा दैनिक वेतनभोगी एवं अनुबंध कर्मी भी हड़ताल पर रहेंगे. मांगों में दैनिक व मानदेय कर्मियों की सेवा नियमित करने, निकाय कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए राज्य सरकार द्वारा शत-प्रतिशत राशि का आवंटन, सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवानिवृत्ति का लाभ व अन्य भुगतान सरकार अपने कोष से करे, निकाय कर्मियों को उच्चतर पदों पर प्रोन्नति, आउटसोर्सिंग मजदूरों का मजदूरी भुगतान सरकार अपने स्तर से करे तथा सभी निकाय कर्मियों को बीमा लाभ दिया जाये.

हड़ताल को लेकर सौंपा मांग पत्र

विश्रामपुर. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर विश्रामपुर नगर परिषद के अनुबंधकर्मी 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इस संबंध में अनुबंधकर्मियों ने गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडैत को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. उन्होंने अनुबंधकर्मियों को आश्वस्त कराया कि उनकी मांगों को संबंधित विभाग को भेज दिया जायेगा. फेडरेशन के विश्रामपुर इकाई अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सुबोध केशरी, रवि कुमार, मुबारक अंसारी, सुमित कुमार, राजेश प्रसाद, नीरज कुमार सहित निकाय के अनुबंधकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version