घर के बाहर सोये बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या

मनातू थाना क्षेत्र के घंघरी गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:23 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के घंघरी गांव में राजा यादव (68 वर्ष) नामक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की रात करीब 10 बजे की बतायी जाती है. इस संबंध में मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि राजा यादव अपनी पत्नी के साथ रहते थे. बिजली नहीं रहने के कारण वह घर के बाहर सोये हुए थे. इसी क्रम में अपराधियों ने राजा यादव के सिर, चेहरा व ठुड्डी पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक राजा यादव का बेटा भी इसी गांव में 300 मीटर की दूरी पर अलग रहता है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. हालांकि मामले की छानबीन की जा रही है.

गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका

मृतक की पत्नी राधवा देवी ने बताया कि बिजली कट जाने के कारण पति बाहर सोये हुए थे. रात करीब 10 बजे उन्हें उठाने गयी, तो देखा कि वह लहूलुहान पड़े हैं. शोर मचाने के बाद आसपास के ग्रामीण जुटे. घटना कब हुई, इसका पता भी नहीं चल सका. हत्यारों ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी से कई बार प्रहार किया है. जिससे उनकी मौत हो गयी. राधवा देवी ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जतायी है. बताया कि उन लोगों से विवाद चल रहा है. कुछ दिन पहले उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version