12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या, पति सहित सात पर नामजद प्राथमिकी

शहर के पहाड़ी मुहल्ला के टिलहा टोला की घटना

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी मुहल्ला के टिलहा टोला की सायरा बानो (50 वर्षीय) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार देर रात की है. घटना को लेकर मृतका के पुत्र फैयाज अंसारी ने पिता सहाबू अंसारी सहित असलम अंसारी, फिरोज अंसारी, अफरोज अंसारी, इम्तियाज अंसारी, हजरत मियां व माजिद मियां पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सभी फरार बताये जाते हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बहू असमीना बीबी सोमवार की सुबह करीब छह बजे सास सायरा बानो को उठाने गयी, तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़ी है. यह देख असमीना ने पति नौशाद को फोन किया. नौशाद टेंपो से मां को एमएमसीएच ले आया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सायरा बानो के गला व चेहरा पर धारदार हथियार से वार का निशान था. बायें हाथ में भी कटने व पैर में रस्सी बांधे जाने का निशान था. असमीना के अनुसार रात 10 बजे खाना खाने के बाद ससुर सहाबू अंसारी ने सभी को नीचे वाले तल्ला में सोने के लिए भेज दिया था. ऊपर वाले तल्ला में सिर्फ सास-ससुर ही थे. घटना के बाद से ससुर फरार हैं.

माता-पिता में अक्सर होती थी लड़ाई : पुत्र

फैयाज अंसारी के अनुसार माता-पिता में अक्सर लड़ाई होती थी. पिता पिछले तीन साल से घर में नहीं रह रहे थे. 20 दिन पहले वह बाहर से आये थे. कहा था कि अब कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं होगा. वह यहां ठेला पर सब्जी बेच रहे थे. फैयाज ने बताया कि रविवार की रात करीब एक बजे बड़े भाई नौशाद ने पिता को डालटनगंज स्टेशन पर देखा था. नौशाद स्टेशन पर टेंपो चलाता है. नौशाद के पूछने पर पिता ने बताया था कि बनारस जा रहे हैं. उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. फैयाज ने बताया कि पहले भी कई बार चचेरे भाइयों से जमीन को लेकर विवाद हुआ है. उसने आरोप लगाया कि पिता ने ही उनलोगों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की है. क्योंकि वह घर भतीजे को देना चाहते थे. लेकिन मां इसके लिए तैयार नहीं थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें