मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस
गुरुवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया.
हैदरनगर. गुरुवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया. इस दौरान डेंगू व चिकनगुनिया से क्षेत्र को मुक्त कराने को लेकर चिकित्सक सहित कई स्वास्थ्यकर्मियों ने संकल्प लिया है. इसमें शामिल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिष कुमार व डॉ. राकेश रंजन ने केंद्र में मौजूद मरीजों, परिजनों व अन्य लोगों को बताया डेंगू के बीमारी से बचने के लिए घरों के आसपास जलजमाव नहीं होने दे. साफ सफाई पर लोग ध्यान दें तभी इस तरह की बीमारी से बचा जा सकता है. फार्मासिस्ट नवीन किशोर, लैब टेक्नीशियन शकील अख्तर, एमपीडब्ल्यू दिलीप कुमार व राजेश ने बताया कि इस तरह के महामारी से निपटने के लिये समुचित उपचार है. बावजूद उन्हें घर व आसपास के इलाके को स्वच्छ रखना सहायक सिद्ध होता है. उन्होंने कहा कि मच्छरों के काटने के बाद ही यह संक्रमण बढ़ता है. जिससे मुक्ति पाने के लिये सभी वर्ग के लोगों को सजग व जागरूक होने की जरूरत है. मौके पर ड्रेसर अमरकांत, सिपाही राम, प्रमोद सिंह, बसंत कुमार, प्रदीप सिंह, राजेश राम एएनएम कंचन कुमारी, शांति कुमारी, रागिनी कुमारी व सीमा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है