झारखंड: राष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिता में पलामू की टीम को फर्स्ट प्राइज, मासूम आर्ट ग्रुप को मिले कुल 9 पुरस्कार
मासूम के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने बताया कि अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में किया गया नाटक राजपाट एक ऐसे घमंडी जमींदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसको यह एहसास भी नहीं है कि उसका राजपाट खत्म हो चुका है, उसका गुरुर, आत्मसम्मान व घमंड हकीकत से दूर रखता है. उसकी वजह से उसका पूरा परिवार तबाह हो जाता है.
पलामू, सैकत चटर्जी. झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर की चर्चित नाट्य संस्था मासूम आर्ट ग्रुप को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला है. कला संगम द्वारा 10 से 12 फरवरी तक गिरिडीह में अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में मासूम आर्ट ग्रुप को उनके द्वारा प्रस्तुत नाटक राजपाट के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार लेने के लिए जब मासूम के कलाकार मंच पर गए तो उन्होंने जय पलामू, जय झारखंड का नारा लगाया, उनके साथ पूरा हॉल इस नारे से गूंज गया. प्रथम पुरस्कार प्राप्त पलामू की टीम इस प्रतियोगिता में दिल्ली, भोपाल, कोलकाता जैसी टीमों पर भारी पड़ी. द्वितीय स्थान पर दिल्ली, तृतीय स्थान पर भोपाल व चौथे स्थान पर कोलकाता की टीम रही.
मासूम के कलाकारों ने जीते आठ अन्य पुरस्कार
मासूम के कलाकारों ने इस प्रतियोगिता में निजी वर्ग में भी आठ अन्य पुरस्कार अपने नाम किए. मासूम द्वारा प्रस्तुत नाटक राजपाट को प्रथम पुरस्कार मिलने के साथ-साथ इस नाटक के निर्देशन के लिए सैकत चटर्जी को बेस्ट डायरेक्टर का द्वितीय पुरस्कार मिला. इस नाटक में राजा के चरित्र में अभिनय के लिए सैकत चटर्जी को बेस्ट एक्टर का तृतीय व बहू के चरित्र का अभिनय करने के लिए मुनमुन चक्रवर्ती को बेस्ट एक्ट्रेस का तृतीय पुरस्कार मिला. परिमल भट्टाचार्य को बेस्ट केरेक्टर आर्टिस्ट का प्रथम, कामरूप सिन्हा को बेस्ट विलेन का तृतीय, कनक लता तिर्की को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का सांत्वना, राजा सिन्हा को बेस्ट म्यूजिक का प्रथम, संजीत प्रजापति को बेस्ट स्टेज क्राफ्ट का द्वितीय पुरस्कार मिला. इस नाटक में अमर कुमार भांजा ने पचन, अविनाश तिवारी ने सुधीर, आसिफ खान ने ग्रामीण, राज प्रतीक पाल ने छोटे राजा, गुलशन मिश्रा ने पंडित, सतीश ठाकुर गिरिंद्र यादव और अदनान कासिफ ने ग्रामीण की भूमिका निभायी.
एक घमंडी जमींदार के तबाह होने की कहानी है राजपाट
मासूम के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने बताया कि अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में किया गया नाटक राजपाट एक ऐसे घमंडी जमींदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसको यह एहसास भी नहीं है कि उसका राजपाट खत्म हो चुका है, उसका गुरुर, आत्मसम्मान व घमंड हकीकत से दूर रखता है. उसकी वजह से उसका पूरा परिवार तबाह हो जाता है. मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नाटक के प्रस्तुतिकरण से प्रभावित होकर उन्हें मुर्शिदाबाद और कुल्टी से नाटक करने का आमंत्रण मिला है. ग्रुप के अध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि यह पूरे पलामू के लिए गर्व की बात है.
Also Read: झारखंड : पीएलएफआई के 3 नक्सली अरेस्ट, विस्फोटक सामग्री बरामद