पूर्व सैनिक कार्यालय में नौसेना दिवस मना

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की हुसैनाबाद इकाई द्वारा बुधवार को स्थानीय कार्यालय में नौसेना दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:43 PM

फोटो 4 डालपीएच- 3 प्रतिनिधि, हुसैनाबाद. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की हुसैनाबाद इकाई द्वारा बुधवार को स्थानीय कार्यालय में नौसेना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एसबीआई के शाखा प्रबंधक रवि नायक, संरक्षक कर्नल संजय सिंह, लोकनाथ केशरी आदि ने भारत माता व महापुरुषों की तसवीर के समक्ष दीप जलाकर की. कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद ने की. संचालन हवलदार सुधीर सिंह ने किया. पूर्व सैनिकों ने अतिथियों को सम्मानित किया. विषय प्रवेश कराते हुए लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद ने कहा कि 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना ने 4 दिसंबर को पाकिस्तान के कराची बेस को आपरेशन ट्राइडेंट के तहत नहस तहस करते हुए नेवल बेस कराची को विध्वंस कर दिया था. इसी दिन के भारतीय नौसेना के पराक्रम और अदम्य साहस की याद में प्रतिवर्ष नौसेना दिवस मनाया जाता है. कर्नल संजय कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी को इस तरह के कार्यक्रम को और भव्य तरीके से करना चाहिए. सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल करना चाहिए.जिससे उनके अंदर सैनिक बनने व राष्ट्र प्रेम का जज्बा पैदा हो. उन्होंने पूर्व सैनिकों को समाजहित में सक्रियता बनाये रखने की अपील की. शाखा प्रबंधक रवि नायक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों द्वारा की जा रही रचनात्मक कार्य अच्छी बात है. परिषद द्वारा पूर्व सैनिकों की हर तरह की मदद, युवा पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम की ओर प्रेरित किया जा रहा है. जिसका समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने पूर्व सैनिकों को बैंक परिवार द्वारा हर संभव सहायता के लिये आश्वस्त कराया. धन्यवाद ज्ञापन कैप्टन दुःखन सिंह ने किया.मौके पर कैप्टन आरसी मेहता,सुबेदार सतेन्द्र ठाकुर, असर्फी पाल अक्षय कुमार सिंह, प्रसाद सिंह, सुबेदार राम टहल मेहता, सुमेर सिंह, यदुनंदन ठाकुर, बिगन चौधरी, गौरी शंकर ठाकुर, सत्यनारायण सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version