TSPC का एरिया कमांडर बसंत सिंह समेत 4 नक्सली चढ़े पलामू पुलिस के हत्थे, ऐसे दहशत फैलाने की थी प्लानिंग
पलामू एसपी ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहे TSPC एरिया कमांडर बंसत सिंह उर्फ बच्चन जी उर्फ दीवाकर जी को उसके तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पलामू, सैकत चटर्जी. नक्सलियों के खिलाफ पलामू पुलिस को सफलता मिली है. TSPC का एरिया कमांडर बंसत सिंह उर्फ बच्चन जी सहित चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी पलामू के आरक्षी अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर दी.
यूट्यूब पर वीडियो डालकर डराने की प्लानिंग थी
एसपी के अनुसार बसंत सिंह की प्लानिंग थी कि ठेकेदार, बिजनेसमैन और आम लोगों में दहशत पैदा करने के लिए डराने वाला बयान के साथ वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर डाल कर वायरल किया जाए.
ये हुए गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहे TSPC एरिया कमांडर बंसत सिंह उर्फ बच्चन जी उर्फ दीवाकर जी को उसके तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों में दीपक कुमार (पिता रामनन्दन राम, ग्राम -बनाही थाना पीपरा जिला पलामू), गुड्डू कुमार यादव (पिता स्व. राजमोहन यादव, ग्राम- चितवाबांध थाना टंडवा जिला औरंगाबाद, बिहार) और सोनू कुमार (पिता शैलेश दास, ग्राम-ईशरोल थाना देव जिला औरंगाबाद, बिहार) शामिल हैं.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू से TSPC एरिया कमांडर बंसत सिंह समेत 4 नक्सली अरेस्ट
हथियार भी हुए बरामद
TSPC एरिया कमांडर बसंत सिंह उर्फ बच्चन जी के पास से देसी रिवाल्वर एवं 03 राउंड गोली, सोनू कुमार के पास से 01 लोडेड देसी कट्टा, 01 मोबाइल, 02 डायरी एवं पर्चा बरामद किया गया है.
ये है आरोप
इन नक्सलियों पर व्यवसायियों, जन प्रतिनिधियों एवं ठेकेदारों से लेवी वसूल करने का आरोप है. झारखंड-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीनों को आग के हवाले करने का भी आरोप है. कई थानों में इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इनसे गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लिया जा सकता है. इनके तार कहां-कहां से जुड़े हैं और किन सफेदपोश लोगों से इन्हें मदद मिलती है