Jharkhand Naxal News: पलामू के तीन माओवादियों पर इनाम की घोषणा, गिरफ्तारी के लिए दबिश बना रही पुलिस
माओवादी अभिजीत यादव उर्फ सोनू यादव एवं गोदराय यादव उर्फ संजय यादव के नाम पर 10-10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है. माओवादी संगठन में ये दोनों जोनल कमांडर के पद पर हैं. नक्सली रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास पर पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है.
Jharkhand Naxal News: पलामू के तीन माओवादियों पर राज्य सरकार ने इनाम की घोषणा की है. इनमें छतरपुर के दो जोनल कमांडर व विश्रामपुर के एक सब जोनल कमांडर के नाम शामिल हैं. अभिजीत यादव उर्फ सोनू यादव एवं गोदराय यादव उर्फ संजय यादव के नाम पर 10-10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है. माओवादी संगठन में ये दोनों जोनल कमांडर के पद पर हैं. नक्सली रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास पर पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है.
काफी दिनों से फरार चल रहे नक्सली
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी अभिजीत यादव उर्फ सोनू यादव व देवगन निवासी गोदराय यादव उर्फ संजय यादव के नाम पर 10-10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है. दोनों माओवादी संगठन में जोनल कमांडर के पद पर हैं, जबकि एक नक्सली विश्रामपुर प्रखंड के कौड़िया निवासी रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास है, जिस पर पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है. रविंद्र मेहता सब जोनल कमांडर के पद पर है. तीनों काफी दिनों से फरार चल रहे हैं. हालांकि इनकी गिरफ्तारी के लिए पलामू पुलिस के द्वारा लगातार दबिश बनायी जा रही है.
माओवादियों पर लगातार दबिश बना रही पुलिस
जानकारी के अनुसार अभिजीत यादव व गोदराय यादव माओवादी संगठन में पहले सब जोनल कमांडर थे. संगठन ने उन्हें जोनल कमांडर बना दिया है, जबकि रविंद्र मेहता सहायक कमांडर था, जिसे सब जोनल कमांडर बना दिया गया है. आपको बता दें कि पलामू माओवादियों के लिए काफी दिनों तक सुरक्षित ठिकाना रहा है. तीनों माओवादियों द्वारा पलामू में फिर से आतंक फैलाने की कोशिश की खबर है. ऐसे में पलामू पुलिस इनके मंसूबे पर पानी फेरने की हर कोशिश में जुटी है. पुलिस लगातार इन लोगों पर दबिश बना रही है. हाल के दिनों में कई बड़े माओवादियों को पलामू पुलिस ने धर दबोचा है.
रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, मेदिनीनगर, पलामू