नक्सलियों की साजिश नाकाम, दूधिया जंगल से मिला 8 किलो का लैंडमाइन और देशी कट्टा

Naxal News: झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है. दुधिया जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान 8 किलो का लैंडमाइन और देशी कट्टा बरामद हुआ है.

By Mithilesh Jha | February 1, 2025 5:14 PM
an image

Naxal News Jharkhand: झारखंड में पुलिस ने प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है. पलामू जिले के हुसैनाबाद व मोहम्मदगंज थाना के सीमा क्षेत्र स्थित दूधिया जंगल से 8 किलो का लैंडमाइन और हथियार बरामद किया है. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने या किसी हमले के इरादे से इसे दूधिया जंगल में छिपाकर रखा था. पुलिस लगातार कई दिनों से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है.

लोहबंधा जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे है दूधिया जंगल

दूधिया जंगल मोहम्मदगंज से हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के लोहबंधा जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे है. ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति व उनकी सक्रियता की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. इसलिए कई थानों की पुलिस ने मिलकर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया था.

नक्सलियों की तलाश में जंगल की खाक छान रही 3 थाने की पुलिस

हुसैनाबाद अनुमंडल के 3 थानों की पुलिस, पांडु, ऊंटारीरोड और जगुआर के जवान कई दिनों से माओवादियों की गतिविधियों पर अंकुश रखने के लिए जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रखा था. दूधिया जंगल मे जिस जगह लैंडमाइंस और हथियार बरामद हुए हैं, वहां वन विभाग ने काफी पहले पौधरोपण किया था.

जंगल में मिले 8 किलो के आईईडी को पुलिस ने किया नष्ट

सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले 8 किलो के विस्फोटक को पुलिस ने नष्ट कर दिया है. विस्फोटक और हथियार शुक्रवार को दिन में करीब 3 बजे बरामद किये गये. पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगटन भाकपा माओवादी का नीतीश यादव का दस्ता पलामू के पांडु, ऊंटारीरोड, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद के जंगलों में सक्रिय है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कुछ दिनों से क्षेत्र में सक्रिय हैं नक्सली

ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में मोहम्मदगंज प्रखंड के कादल पंचायत के एक ईंट-भट्ठा के मजदूरों के साथ मारपीट की थी. ऊंटारी प्रखंड के मुरमा कला में एक पंचायत प्रतिनिधि द्वारा आयेजित बर्थडे पार्टी में भी माओवादी दस्ता किसी की तलाश में आया था. पार्टी में पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण व ऊंटारी प्रखंड के कई कर्मचारी मौजूद थे.

4 दिन पहले रात भर माहूर गांव के स्कूल में पुलिस ने किया कैंप

नक्सली दस्ता जन्मदिन की पार्टी में तो पहुंचा, लेकिन उसके सदस्यों ने वहां मौजूद किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. पुलिस को इसकी लगातार सूचना मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने भाकपा माओवादियों की तलाश में मोहम्मदगंज के माहूर गांव के स्कूल में रात भर कैंप किया था. यह 4 दिन पहले की बात है.

नक्सलवाद से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोहबंधा गांव के पास मिला विस्फोटक और देशी कट्टा

इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाने का फैसला किया गया. माहूर से करीब 3 किलोमीटर दूर लोहबंधा गांव के पास दूधिया जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान लैंडमाइन और एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया. लैंडमाइन और हथियार जमीन के अंदर दबाकर रखे गये थे. माओवादियों की तलाश में हुसैनाबाद एसडीपीओ समेत कई थाना के प्रभारी अलग-अलग टुकड़ी में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

हुसैनाबाद थाना सीमा क्षेत्र में दिखायी बरामदगी

दूधिया जंगल में मिले विस्फोटकों को लेकर पुलिस काफी देर तक परेशान रही. तय नहीं हो पा रहा था कि जब्ती कहां से दिखायी जाये. मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद या हैदरनगर! आखिरकार सामग्री की जब्ती सूची का स्थान हुसैनाबाद थाना सीमा क्षेत्र तय किया गया.

इसे भी पढ़ें

निर्मला सीतारमण के बजट से झामुमो निराश, कहा- झारखंड को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया

Budget 2025: निर्मला सीतारमण के बजट में झारखंड के लिए क्या?

Exit mobile version