Loading election data...

Naxal News: पलामू से 5 लाख का इनामी भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर समेत 5 अरेस्ट, 65 से अधिक केस दर्ज

भाकपा माओवादी रामप्रसाद पर 65 से अधिक मामले दर्ज हैं. पिछले 18 वर्षों से राम प्रसाद यादव उर्फ प्रसाद यादव उर्फ सुजीत उर्फ सुखाड़ी उर्फ भंडारी फरार था. पुलिस ने 45 हजार नकद लेवी के रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

By Guru Swarup Mishra | October 22, 2022 5:08 PM

Jharkhand Naxal News: झारखंड की पलामू पुलिस ने पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर राम प्रसाद यादव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चार सहयोगियों में एक महिला भी शामिल है. माओवादी रामप्रसाद पर 65 से अधिक मामले दर्ज हैं. पिछले 18 वर्षों से राम प्रसाद यादव उर्फ प्रसाद यादव उर्फ सुजीत उर्फ सुखाड़ी उर्फ भंडारी फरार था. पुलिस ने 45 हजार नकद लेवी के रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

झारखंड-बिहार में 65 मामले दर्ज

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर राम प्रसाद यादव ठहरा हुआ है. पुलिस टीम का गठन कर इनामी नक्सली प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि नक्सली प्रसाद को सहयोग करने वाले चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. नक्सली प्रसाद यादव के विरुद्ध झारखंड और बिहार में कुल 65 मामले दर्ज हैं. इनमें 45 मामले बिहार व 20 मामले झारखंड में दर्ज हैं. सबसे ज्यादा मामले पलामू जिले में दर्ज हैं.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार अरेस्ट, मास्टर की जब्त

ग्रामीणों के बीच थी अच्छी पैठ

नक्सली राम प्रसाद के खिलाफ हत्या से संबंधित 11, पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में 25 एवं आठ रंगदारी एवं बलात्कार करने के मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि सब जोनल कमांडर जमीन विवाद के मामले को गांव के लोगों के बीच जाकर सुलझाता था. इस कारण गांव के लोगों के बीच उसकी अपनी पैठ थी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू से पांच लाख का इनामी सबजोनल कमांडर समेत पांच अरेस्ट

नक्सली प्रसाद पर के खिलाफ दर्ज अहम मामले

पुलिस के अनुसार 2004 के विधानसभा चुनाव प्रचार में वाहन पर फायरिंग की थी. 2006 में सुल्तानी घाटी में पुलिस के ऊपर फायरिंग, 2008 में क्रशर प्लांट में आगजनी एवं लठैया पिकेट पर फायरिंग, 2009 में सरइडीह में उदय साव के घर को बम से उड़ाने, सरइडीह के रंजीत सिंह के घर में आग लगाकर उनके माता-पिता को जिंदा जलाने, 2010 में बगइया पुल के पास एक व्यक्ति का गला काटकर हत्या करने, 2012 में नौडीहा बाजार के देवनार व पिपरा थाना के सिरीनीया डैम के समीप पुलिस के ऊपर फायरिंग में शामिल था.

महिला समेत चार सहयोगी अरेस्ट

पुलिस ने माओवादी सबजोनल कमांडर राम प्रसाद यादव के साथ उसके सहयोगी कृष्णा यादव, परीक्षा यादव, महिला लालू देवी, रामयाद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान नक्सलियों से 45 हजार नकद, दो मोबाइल, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. छापामारी टीम में एसडीपीओ छतरपुर अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक वीर सिंह मुंडा, छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा दास, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार रमानी, प्रियरंजन कुमार, रमेश चंद्र हजाम, शिवशंकर उंराव, सहायक अवर निरीक्षक रीतलाल प्रसाद यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, मेदिनीनगर, पलामू

Next Article

Exit mobile version