profilePicture

पलामू से 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार, चतरा मुठभेड़ में हुआ था जख्मी

पलामू से पांच लाख का इनामी माओवादी कमांडर नंदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया को जख्मी हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नकस्ली के पास से कई हथियार बरामद किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2023 12:32 PM
an image

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू से पांच लाख का इनामी माओवादी कमांडर नंदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया को जख्मी हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नकस्ली के पास से कई हथियार बरामद किये गये हैं. सूत्रों के मुताबिक पलामू के पांकी बॉर्डर से गिरफ्तारी की गई है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि चतरा में हुई पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के 25 लाख के इनामी नक्सली समेत 5 माओवादियों को मार गिराया था. मुठभेड़ में गौतम पासवान समेत 5 नक्सली मारे गये थे. और कई नक्सली अपनी जान बचाकर भाग निकले थे. मुठभेड़ से भागे पांच लाख के इनामी माओवादी कमांडर नंदकिशोर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि मारे गये नक्सलियों में 25-25 लाख रुपये के दो व 5-5 लाख रुपये के तीन इनामी नक्सली शामिल थे. मारे गये नक्सलियों में भाकपा माओवादी के सैक सदस्य गौतम पासवान व चार्लिस उरांव शामिल हैं.

Also Read: साहिबगंज जिला खनन कार्यालय में ED की रेड, मंडरो सीओ को भी बुलाया

Next Article

Exit mobile version