छतरपुर. 28 फरवरी 2022 को नौडीहा बाजार के पाल्हे में पुलिस व टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ में शामिल नक्सलियों के कथित डॉक्टर सुनील पासवान उर्फ डॉक्टर को पुलिस ने मेदिनीनगर कोर्ट परिसर के समीप से गिरफ्तार किया है. वह पाटन थाना क्षेत्र के भुडुवा का रहने वाला है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डीएसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उक्त मुठभेड़ के बाद तत्कालीन नौडीहा थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने 15 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध नाजायज मजमा बना कर अवैध आग्नेयास्त्र से लैस होकर पुलिस बल को लक्षित कर गोली चलाने, अवैध आग्नेयास्त्र, नक्सली पर्चा रखने एवं बरामद होने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा भी किया है. उल्लेखनीय है कि इस कांड में पुलिस छतरपुर थाना क्षेत्र के विषयपुर के सुरेंद्र भुइयां व मनातू थाना क्षेत्र के टंडवा कुसहा के अमरेश सिंह को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. वहीं, कुंदा थाना क्षेत्र के बधार गांव के प्राथमिकी अभियुक्त रोहित कुमार भुइयां उर्फ रवि भुइयां, मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा के बच्चन जी उर्फ बसंत जी उर्फ दिवाकर जी, मुनकेरी छतरपुर के मंटू जी उर्फ तालकेश्वर यादव को अलग-अलग कांडों से पुलिस ने इस कांड में रिमांड भी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है