Palamu News: नक्सलियों के डॉक्टर को पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे अरसे से थी तलाश

पलामू में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नक्सलियों के सहयोगी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पुलिस के ऊपर हमला करने का आरोप है.

By Kunal Kishore | June 27, 2024 7:38 PM

Palamu News : नौडीहा बाजार के पाल्हे में दो वर्ष पूर्व हुए पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के मुठभेड़ में शामिल नक्सलियों के कथित डॉक्टर को पुलिस ने मेदिनीनगर कोर्ट परिसर के समीप से गिरफ्तार किया है.

2022 से थी पुलिस को थी तलाश

पुलिस को डॉक्टर की लंबे अरसे से तलाश थी. दरअसल, गिरफ्तार डॉक्टर पर आरोप है कि वह 28 फरवरी 22 को पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ की चोटी पर बसा पालहे गांव में नौडीहा पुलिस के साथ टीएसपीसी नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में शामिल था. गिरफ्तार आरोपी पाटन थाना क्षेत्र के भुडुवा निवासी सुनील पासवान उर्फ डॉक्टर को नौडीहा बाजार की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

कई अन्य घटनाओं का किया खुलासा

डीएसपी नौशाद आलम प्रेस वार्ता कर बताया कि 2022 के मुठभेड़ कांड को बाद तत्कालीन नौडीहा थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने 15 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध नाजायाज मजमा बना कर अवैध आग्नेयास्त्र से लैस होकर पुलिस बल को निशाना बनाकर गोली चलाने, अवैध आग्नेयास्त्र, नक्सली पर्चा रखने एवं बरामद होने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए कई अपराधिक घटनाओं का खुलासा भी किया है.

कांड के कई अन्य आरोपी पहले ही जा चुके हैं जेल

उल्लेखनीय है कि इस कांड में पूर्व में छतरपुर थाना क्षेत्र के विषयपुर के सुरेंद्र भुईया और मनातू थाना क्षेत्र के टंडवा कुसहा के अमरेश सिंह को गिरफ्तार करके पुलिस ने पहले ही जेल भेज चुकी है .वहीं, कुंदा थाना क्षेत्र के बधार गांव के प्राथमिकी अभियुक्त रोहित कुमार भूईयां उर्फ रवि भूईयां, मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा के बच्चन जी उर्फ बसंत जी उर्फ दिवाकर जी, मुनकेरी छतरपुर के मंटु जी उर्फ तालकेश्वर यादव को अलग-अलग कांडों से पुलिस‌ ने इस कांड में रिमांड भी किया है.

Also Read : खूंटी : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पीएलएफआई का एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version