Jharkhand Naxal News: पलामू में नक्सलियों का उत्पात, फायरिंग कर कई वाहनों में लगायी आग

पलामू के भीम चूल्हा टनल निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ गाली-गलौज करते हुए फायरिंग किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान एक वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. वहीं, मौके पर पर्चा छोड़ कर काम बंद करने की चेतावनी भी दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 1:04 PM

Jharkhand Naxal News: पूर्व मध्य रेल के मोहम्मदगंज- सतबहिनी स्टेशन के बीच भीम चूल्हा टनल निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने सोमवार की रात उत्पात मचाया. निर्माण स्थल पर मौजूद कर्मियों के साथ जहां गाली-गलौज और फायरिंग की गयी, वहीं एक बोलेरो वाहन को आग के हवाले कर दिया. इससे वाहन जलकार खाक हो गयी. साथ ही अन्य वाहनों को भी आग के हवाले किया. हालांकि, इस अगलगी में इन वाहनों को अधिक नुकसान नहीं हुआ. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.

नक्सलियों ने छोड़ा पर्चा

नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर पर्चा भी छोड़ा है. इस पर्चे में काम बंद करने की चेतावनी दी गई है. बताया गया कि पूर्व में निर्माण कंपनी से लेवी की मांग की गयी थी. लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर उत्पात मचाया. इधर, निर्माण स्थल पर निशांत जी के नाम से पर्चा छोड़ते हुए काम बंद रखने की चेतावनी दी है. साथ ही कहा गया कि बिना मैनेज किये काम शुरू करने पर बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है और इसकी जिम्मेवारी निर्माण कंपनी की होगी. इस घटना को टीएसपीसी दस्ते द्वारा अंजाम दिए जाने की आशंका जतायी जा रही है.

Also Read: झारखंड: धनबाद के बाघमारा में 4 टन अवैध कोयले के साथ पूर्व मुखिया समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस संबंध में थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन, उससे पहले ही नक्सली मौके से फरार हो गये. बताया कि घटनास्थल से टीएसपीसी के नाम से एक पर्चा भी बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version