जमीन विवाद में एनसीपी नेता ने की फायरिंग, गिरफ्तार
चहारदीवारी देने को लेकर हुआ था विवाद, दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के सतगावां मोहल्ला में गर्ल्स हाइस्कूल के पास जमीन विवाद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने फायरिंग कर दी. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. जिन्हें लक्ष्य कर गोली चलायी गयी थी, वे बाल-बाल बच गये. मामले में गुरुवार को कार्रवाई करते हुए हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने मनीष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना बुधवार की है. जानकारी के अनुसार सतगावां मोहल्ला में गर्ल्स हाइस्कूल के पास स्थानीय रंजीत कुमार सिंह अपनी जमीन पर चहारदीवारी करा रहे थे. इसी क्रम में मनीष कुमार सिंह वहां पहुंचे और चहारदीवारी खड़ा करने से मना किया. इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसी बीच मनीष कुमार सिंह ने अपने लाइसेंसी हथियार से रंजीत कुमार सिंह को लक्ष्य कर गोली चला दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में रंजीत कुमार सिंह ने मनीष कुमार सिंह, राहुल सिंह व धनंजय सिंह के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी है. उधर मनीष कुमार सिंह ने भी रंजीत कुमार सिंह के अलावे उनके चचेरे भाई व एनसीपी के जिला सचिव अजय कुमार सिंह, राजू कुमार सिंह एवं विजय कुमार सिंह के खिलाफ मारपीट से संबंधित प्राथमिक दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है