आगामी विस चुनाव में बनेगी एनडीए की सरकार

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:00 PM

मेदिनीनगर. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा का झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से एनडीए की सरकार बनेगी. विस चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधायक श्री सिंह मेदिनीनगर स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आगामी विस चुनाव एक से अधिक सीटों पर लड़ेगी. एनडीए का लक्ष्य 65 से अधिक सीट जीतना है. उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी को लेकर एनडीए के बड़े घटक भाजपा के नेता शिवराज सिंह चौहान व हेमंत विश्वा शर्मा तैयारी में लग गये हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी भी तैयारी कर रही है. श्री सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने महागठबंधन को समर्थन दिया था. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार आश्वासन दे रहे थे कि हुसैनाबाद को जिला बनाया जायेगा, उन्होंने अक्तूबर 2023 तक का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन वादे पूरा नहीं करने के बाद हेमंत सोरेन सरकार से समर्थन वापस ले लिया. उन्होंने बताया कि वह आगामी विस चुनाव हुसैनाबाद से ही लड़ेंगे. वहीं प्रवक्ता सूर्या सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में कुछ नहीं किया. इस समय जो भी घोषणाएं की जा रही हैं, वह चुनाव को ध्यान में रखकर की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये भ्रमित करने वाली हैं. मौके पर विधायक के जिला प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version