पलामू: कर्पूरी ठाकुर के जीवन के आदर्शों को अपनाने की जरूरत

राष्ट्रीय नाई महासभा जिलाध्यक्ष सह पांकी विधायक के निजी सचिव प्रो बच्चन ठाकुर ने कहा कि, झारखंड में नाई जाति को सीएनटी एक्ट के अधीन किया गया है इसलिए हमें सीएनटी के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी मिलना चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2024 8:41 AM

पलामू: पांकी मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक पर बुधवार को कर्पूरी जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100 वीं जयंती पर भारत रत्न सम्मान देकर समाज के शोषित पीड़ित व पिछड़े वर्गों को सम्मानित किया है. कर्पूरी ठाकुर ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए कई कार्य किया है. हमें कर्पूरी ठाकुर के जीवन के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है. मौके पर विशिष्ट अतिथि लालसूरज ने कहा कि देश में जब सामंती व्यवस्था थी तब उन्होंने इसके विरुद्ध संघर्ष शुरू किया. हमें कर्पूरी ठाकुर के आदर्श को अपनाने की जरूरत है.

झारखंड में नाई जाति को सीएनटी एक्ट के अधीन

राष्ट्रीय नाई महासभा जिलाध्यक्ष सह पांकी विधायक के निजी सचिव प्रो बच्चन ठाकुर ने कहा कि, झारखंड में नाई जाति को सीएनटी एक्ट के अधीन किया गया है इसलिए हमें सीएनटी के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी मिलना चाहिए. अमित तिवारी ने कहा कि, भगवान को भी हम ठाकुर जी से संबोधित करते हैं. प्राचीन काल में ये ही ठाकुर समाज के पूर्वज शल्य चिकित्सक रहे थे. मौके पर भाजपा के अमित तिवारी, विरेन्द्र कुमार वर्मा,मंडल अध्यक्ष शत्रुधन सिंह ,श्यामनंदन ओझा ,जिला उपाध्यक्ष अमलेश ठाकुर, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, मंजूलता दूबे, रीमा शर्मा, विजय ठाकुर,रंजय ठाकुर, मनोज सिन्हा, यशवंत मेहता, दिलीप ठाकुर, सुनील प्रसाद गुप्ता, बिनोद ठाकुर, संजय ठाकुर ,पंकज ठाकुर , जयकिशोर प्रसाद गुप्ता, लवकुश ठाकुर ज्ञानी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Also Read: पलामू: बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता : डीसी

सीपीआइ ने मनाया कपूर्री ठाकुर की जयंती

मेदिनीनगर, सीपीआइ ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी. इस अवसर पर सीपीआइ के कार्यकर्ताओं ने चैनपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. जिला सचिव रुचिर तिवारी ने कहा कि वे एक महान व्यक्तित्व के धनी एवं सुलझे हुए राजनेता थे. स्वतंत्रता आंदोलन के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों एवं जातिवाद आधारित व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी. यही वजह है कि उन्हें जन- जन का नेता कहा जाता है.उनके आदर्श जीवन से सीख लेते हुए समाज में बदलाव के लिए कार्यकरने की आवश्यकता है. मौके पर नवजवान संघ के जिला सचिव अभय भुइयां, दिनेश राम, सुरेश ठाकुर, अनुज ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

छतरपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनी

छतरपुर बाजार परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छतरपुर अनुमंडल अधिकारी हीरा कुमार के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर राष्ट्रीय नाई महासभा इकाई के अनुमंडल अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ठाकुर, सचिव आलोक ठाकुर, विनोद ठाकुर, रामनंदन ठाकुर, मनोज ठाकुर, उमेश ठाकुर, प्रवेश ठाकुर टिंकू ,संतोष ठाकुर, सरजू ठाकुर, मुन्ना ठाकुर , अभिमन्यु ठाकुर, दीपक, पिंटू, गुरु बच्चन ठाकुर राजद प्रखंडअध्यक्ष लवलेश यादव, माले अध्यक्ष कपिल देव प्रजापति, सुनीता कुमारी, रूबी कुमारी , अनिता कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Also Read: Firing in Palamu: शख्स को घर में घुसकर मारी गोली, 20 मिनट के अंदर एक अपराधी गिरफ्तार

राजद ने मनाया पूर्व मंत्री कपूर्री ठाकुर की जयंती

शहर के बाइपास रोड बैरिया स्थित राजद कार्यालय में पूर्व मंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर फूलमाला अर्पित किया और उनके विचारों को आमजनों तक पहुंचाने का संकल्प लिया. मुख्य अतिथि राजद के वरीय नेता ज्ञानचंद पांडेय ने कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे. उन्होंने अपना जीवन समाज के दबे कुचले लोगों की सेवा में समर्पित किया. उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि राजद कर्पूरी ठाकुर के विचार धारा पर चल रही है. समाज के शोषित पीड़ित वर्ग की आवाज को बुलंद किया जा रहा है, ताकि उन्हें न्याय व हक मिल सके. दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय पासवान ने कपूर्री ठाकुर के विचारों को अपनाकर समाज हित में काम करने की जरूरत बताया. मौके पर सैयद सम्मी अहमद, राजेश रौशन, रामनाथ चंद्रवंशी, रूबी ऋषि, उर्मिला देवी, पुष्पा सिंह, अरुण चंद्रवंशी, राजू भुईयां, संतोष यादव, सत्यनारायण यादव, मोहन यादव, धीरेंद्र सिंह, विश्वनाथ राम सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version