प्रभु श्रीराम के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत

समारोह में विधायक आलोक चौरसिया बोले

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:32 PM

मेदिनीनगर.

नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर में रामनवमी पर महावीर नवयुवक दल जेनरल द्वारा बुधवार को विवेकानंद चौक पर सम्मान समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता जेनरल के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने की. मौके पर विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि हमें प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है. उनके आदर्शों पर चलकर ही क्षेत्र, समाज और देश की उन्नति संभव है. समारोह में सांसद वीडी राम को सम्मानित किया गया. मौके पर भाजपा नेता मनोज सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह, नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी. संचालन सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय ने किया. मुख्य समारोह में बंदुआ, झरीवा, पनेरीबांध, धामाटांड़, खोहरी सहित कई जगहों से रामनवमी के पहुंचे झंडे का मिलान हुआ. इस दौरान क्षेत्र जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष से गूंजता रहा. रामभक्तों ने पारंपरिक हथियार से खेल का भी प्रदर्शन किया. समारोह के दौरान अतिथियों को पगड़ी बांधकर तथा तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों से आये अखाड़े के प्रमुख लोगों को तलवार भेंट की गयी. कार्यक्रम के समापन के बाद अखाड़े के लोग झंडे के साथ मेदिनीनगर कोयल नदी के पास पहुंचे. मेदिनीनगर महावीर नवयुवक दल के झंडा के साथ मिलान किया.

Next Article

Exit mobile version