21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन केंद्रों पर नीट की प्रवेश परीक्षा आज

केंद्र की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी.

मेदिनीनगर. रविवार को जिले के तीन केंद्रों पर नीट की प्रवेश परीक्षा होगी. यह परीक्षा पलामू में तीसरी बार आयोजित हो रही है. यहां एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल डालटनगंज, रोटरी पब्लिक स्कूल चैनपुर व ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल को केंद्र बनाया गया है. इन तीनों केंद्रों के लिए प्राचार्य डॉ जीएन खान को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. हरेक केंद्र पर केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक व वीक्षक के रूप में 140 लोगों को तैनात किया गया है. तीनों केंद्र पर एनटीए द्वारा सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर भी लगाये जा चुके हैं. परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय एनटीए द्वारा गठित फ्रिस्किंग टीम उनकी शारीरिक जांच करेगी. इस टीम में पुरुष व महिला सदस्य शामिल हैं. बायोमेट्रिक उपस्थिति होगी तथा अभिलेख सत्यापन भी किया जायेगा. अभ्यर्थियों के लिए पासपोर्ट साइज फोटो लगा एनटीए द्वारा जारी प्रवेश पत्र अनिवार्य है. इलेक्ट्रॉनिक गजट, स्मार्ट/ सामान्य घड़ी, पेन ड्राइव, स्कैनर, कैलकुलेटर, माइक्रो फोन, पेजर, किसी प्रकार का चिट-पुर्जा, टेक्सुअल मटेरियल, ज्यामिति या पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, स्केल, राइटिंग पैड, इरेज़र लौग-टेबल, हेल्थ बैंड, वॉलेट, प्लास्टिक आई कार्ड इत्यादि किसी प्रकार का आभूषण, इयररिंग, नोज पिन, ब्रेसलेट, चैन, नेकलेस, बैज, ब्रोच इत्यादि लाना वर्जित है. प्रवेश पत्र, पानी का पारदर्शी बोतल, अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि ला सकते हैं. दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक द्वारा निर्गत पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट लाना है. इन्हें परीक्षा अवधि में एक घंटा पांच मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जायेगा. एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल केंद्र पर कुल 928, रोटरी स्कूल चैनपुर में 312 और ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में 312 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. केंद्र की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें