Neet Examination 2020 : भाषा हिंदी, लेकिन प्रश्न पत्र अंग्रेजी में मिला, बर्बाद हो सकता है कई छात्रों का एक साल
सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के कमारू गांव निवासी भोला राम का पुत्र राधेश्याम कुमार बीते 13 सितंबर 2020 को राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा ( नीट) कि परीक्षा में शामिल हुए जिसमें उनका रोल नंबर 26030 22327 था जबकि परीक्षा सेंटर डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर रांची में बनाया गया था. मगर वह काफी आहत में है.
सतबरवा : सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के कमारू गांव निवासी भोला राम का पुत्र राधेश्याम कुमार बीते 13 सितंबर 2020 को राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा ( Neet Examination) कि परीक्षा में शामिल हुए जिसमें उनका रोल नंबर 26030 22327 था जबकि परीक्षा सेंटर डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर रांची में बनाया गया था. मगर वह काफी आहत में है.
उसने बताया कि एडमिट कार्ड के अनुसार मुझे हिंदी भाषा के माध्यम से परीक्षा में शामिल होना था मगर परीक्षा हॉल में मेरे समेत कई अन्य परीक्षार्थियों को अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न पत्र दिया गया जिसको लेकर सेंटर के वीक्षक से भी शिकायत की गयी थी, जिस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था, मगर अभी तक उसका कोई जवाब नहीं आ सका है उसने बताया कि इस संबंध में उसने नोएडा स्थित राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के डायरेक्टर को भी पत्र लिखकर मामले अवगत कराया है .
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा व्यवस्थापक की गलती के कारण मेरे जैसे अन्य कई परीक्षार्थियों का एक वर्ष का समय बेवजह बर्बाद हो सकता है, जिससे काफी मैं आहत हूं उन्होंने आग्रह पूर्वक कहा किमेरे जैसे अन्य विद्यार्थियों का भी यही हाल है, इसलिए हम लोगों को हिंदी भाषा के अनुसार पुनः परीक्षा में शामिल होने अवसर मिलना चाहिए, ताकि समय की बचत हो सके .
वही राधेश्याम कुमार के पिता भोलाराम का कहना है कि अगर राष्ट्रीय पत्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट ) त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा में पुनः शामिल होने का अवसर प्रदान नहीं करती है तो मजबूरन न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया जायेगा, ताकि परीक्षार्थियों को न्याय मिल सके.
Post by : Pritish Sahay