डीआइजी ने पलामू के सार्जेंट मेजर को किया निलंबित
एसपी की रिपोर्ट पर डीआइजी ने की कार्रवाई
मेदिनीनगर.
पलामू डीआइजी वाइएस रमेश ने पलामू के सार्जेंट मेजर सुरेश कुमार ओझा को निलंबित कर दिया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गयी है. जानकारी के अनुसार 22 मई को पलामू से 800 पुलिस जवानों और अधिकारियों को धनबाद चुनाव ड्यूटी के लिए जाना था. इस दौरान सार्जेंट मेजर पर लापरवाही का मामला सामने आया था. दोपहर तक जवान रवाना नहीं हुए और ना ही पर्याप्त संख्या में जवान पहुंचे थे. पलामू एसपी ने स्वयं पुलिस लाइन पहुंचकर काफी समय के बाद जवानों को देर शाम रवाना किया था. जहां सुरक्षा कारणों को देखते हुए जवानों को लातेहार में रोकना पड़ा था और फिर अगले दिन जवान रवाना हुए थे. उसी दिन होमगार्ड के भी जवान रवाना हुए थे, लेकिन कुछ जवान नहीं पहुंच पाये थे. बाद में दूसरी गाड़ी से सभी जवानों को भेजा गया था. इसे चुनाव ड्यूटी में लापरवाही माना गया. जिसे गंभीरता से लेते हुए पलामू डीआइजी ने सार्जेंट मेजर की निलंबन की कार्रवाई की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है