मेदिनीनगर. प्रकाशचंद जैन सेवा सदन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. सेवासदन के महासचिव सुरेश जैन ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस अपने डालटनगंज प्रवास के समय इसी भवन में रूके हुए थे. यह भवन स्वर्गीय गोपाल बाबू का था. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मना रही है. उनकी जयंती पर सरकार ने भी अवकाश घोषित किया है. सुभाषचंद्र बोस देश के पहले ऐसे क्रांतिकारी व्यक्ति थे, जो नेताजी के नाम से मशहूर हुए. नेताजी ने 1942 में आजाद हिंद फौज की स्थापना की और देश के युवाओं को आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. देश की आर्थिक आजादी के लिए उनके जयंती के अवसर पर हम सबों को संकल्प लेना चाहिए. नेताजी सुभाषचंद्र बोस के सपनों को साकार करने की दिशा में काम करने की जरूरत है. मौके पर सेवासदन के वरीय सदस्य डा श्यामबिहारी महतो, डा आरएन सिंह, डा एमपी सिंह, महासचिव सुरेश कुमार जैन, संयुक्त सचिव सौमित्रो भट्ठाचार्य, कोषाध्यक्ष प्रदीप केजरीवाल, कार्यकारी सदस्य सुरेश कुमार उदयपुरी, संजय तुलस्यान, ब्रजेश तिवारी, कामता प्रसाद, कृष्ण कुमार ओझा, एसके मिश्रा, विजय कुमार, सुधीर कुमार सिंह, विकास कुमार गुप्ता, पिंकी कुमारी एवं अम्बिला खलखो सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है