Loading election data...

New Year 2022: नये साल की खुशियां मातम में बदलीं, पिकनिक मनाने आये युवक की भीम बराज में डूबने से हुई मौत

New Year 2022: भीम चुल्हा पर पिकनिक मनाने आये 23 वर्षीय युवक धीरेन्द्र कुमार की भीम बराज में डूबने से मौत हो गयी. शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. मोहम्मदगंज पुलिस ने घटना स्थल से युवक का वस्त्र और चप्पल भी बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2022 4:58 PM

New Year 2022: झारखंड के पलामू जिले के मोहम्मदगंज थानान्तर्गत पर्यटक स्थल भीम चुल्हा पर पिकनिक मनाने आये 23 वर्षीय युवक धीरेन्द्र कुमार की भीम बराज में डूबने से मौत हो गयी. शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. मोहम्मदगंज पुलिस ने घटना स्थल से युवक का वस्त्र और चप्पल भी बरामद किया है. मृतक युवक धीरेन्द्र कुमार उंटारी थाना अंतर्गत भदुमा गांव का निवासी था.

पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भीम बराज में युवक धीरेंद्र कुमार के डूबने की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. परिजन भी भीम चुल्हा पहुंच गए. घटना की सूचना पाकर भीम चुल्हा स्थल पर तैनात थाना प्रभारी अजय केरकेट्टा सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रविरंजन कुमार घटनास्थल पर मौजूद हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा गया है. घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ है.

Also Read: डायन का डंक: झारखंड से ऐसे जड़ से खत्म होगी डायन कुप्रथा, ‘गरिमा’ से धीरे-धीरे धुल रहा ये सामाजिक कलंक

भीम बराज में युवक के डूबने की सूचना जैसे ही मिली. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और भजनिया गांव के गोताखोरों को बुलाया गया. उनकी मदद से युवक के शव को बराज से बाहर निकाला गया. इस दौरान पिकनिक मनाने के लिए भीम चूल्हा पहुंचे पर्यटकों ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया है. इस घटना के बाद पिकनिक स्पॉट भीम चुल्हा से धीरे-धीरे लोगों की भीड़ छंटने लगी.

Also Read: ताली बजाकर बधाई मांगने वाली किन्नरों को झारखंड की कोयला खदान में कैसे मिली नौकरी, ये राह थी कितनी आसान

रिपोर्ट: जफर हुसैन

Next Article

Exit mobile version