मेदिनीनगर. शनिवार को पलामू में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. समाहरणालय परिसर में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर समारोह का आयोजन हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीसी शशि रंजन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. डीसी श्री रंजन ने कार्यक्रम में शामिल विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ दिलायी. उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के औचित्य पर प्रकाश डाला. कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. पिछले 15 वर्षों से राष्ट्रीय मतदाता दिवस को त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है. इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है. चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. क्योंकि मतदाताओं में जागरूकता आयी है और लोग चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग पूरे उत्साह से कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की जागरूकता से ही वोट का प्रतिशत बढ़ा है. डीसी श्री रंजन ने एक जनवरी 2025 को निबंधित नये वोटरों के बीच पीवीसी कार्ड वितरण किया. डीसी श्री रंजन ने नये वोटरों का उत्साह बढ़ाया और मतदान के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले नागरिकों को मत देने का अधिकार दिया है. मतदाता अपने अधिकार को समझें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए चुनाव में अवश्य मतदान करें. डीसी श्री रंजन ने वर्ष 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक बीएलओ को सम्मानित किया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुआ. इसमें बेहतर करनेवाले प्रतिभागियों को मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. डीसी श्री रंजन ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को भी अपनाया जा सकता है. फार्म-6 भर कर ऑनलाइन आवेदन करें. मतदाता सूची में नाम दर्ज हो जायेगा. मौके पर नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, डीडीसी शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, डीएसओ प्रीति किस्कू, एलआरडीसी प्यारे लाल, डीडब्ल्यूओ नीता चौहान, एनडीसी विक्रम आनंद सहित कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है