11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू: शव के साथ ढाई घंटे जाम रखा एनएच, हरिहरगंज व नौडीहा बाजार रहा बंद

चेंबर के प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि छतरपुर में आपराधिक घटना बढ़ गयी है. व्यवसायी व आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन पंगु बन गया है. अपराधी दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.

Palamu News: हरिहरगंज के व्यवसायी पुत्र शुभम की हत्या के विरोध में छतरपुर, हरिहरगंज व नौडीहा बाजार बंद रहा. छतरपुर में चेंबर ऑफ़ कॉमर्स व व्यवसायियों के नेतृत्व में लोग सड़क पर उतरे. पुलिस प्रशासन के प्रति विरोध जताया. वहीं छतरपुर में शुभम का शव पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. हरिहरगंज में सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक मुख्य पथ को जाम रखा गया. प्रशासन के आग्रह पर लोगों ने जाम हटाया. जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ. वहीं बंद को लेकर फुटपाथी दुकानदारों ने भी दुकान नहीं खोली. ठेला नहीं लगाया. शव के साथ प्रदर्शन के दौरान जब छतरपुर एसडीओ अजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

छतरपुर में आपराधिक घटना बढ़ गयी

चेंबर के प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि, छतरपुर में आपराधिक घटना बढ़ गयी है. व्यवसायी व आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन पंगु बन गया है. अपराधी दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. वहीं, पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में विफल साबित हो रही है. सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार गुप्ता उर्फ चुनु ने कहा कि छतरपुर अनुमंडल में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. शुभम के हत्यारों की जल्ज गिरफ्तारी नहीं होती है, तो एनएच 98 जाम किया जायेगा. साथ ही बाजार को भी अनिश्चितकालीन बंद कर दिया जायेगा. लोगों ने छतरपुर थाना के समीप एनएच-98 को ढाई घंटे जाम रखा. बाद में एसडीपीओ के आश्वासन के बाद जाम हटाया. प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी शेखर कुमार के खिलाफ भी नारेबाजी की.

Also Read: व्यवसायी पुत्र हत्याकांड : विरोध में बाजार बंद, सड़क जाम, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने दिया SIT गठन का निर्देश

एसपी के निर्देश पर एसआइटी का गठन

पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी में छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार, थाना प्रभारी शेखर कुमार, अवर निरीक्षक प्रियरंजन कुमार, पीपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा दास शामिल हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है.

कार में बैठ शुभम को चार गोली मारी थी

गुरुवार की दोपहर छतरपुर-जपला रोड में साईं होंडा शोरूम के पास कार में बैठे हरिहरगंज के शंकर गुप्ता के 28 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने चार गोली मार दी थी. अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमएमसीएच भेजा गया था. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया था. रांची ले जाने के क्रम में सतबरवा के पास शुभम की मौत हो गयी थी. शव को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया.

Also Read: पलामू में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, विरोध में कल छतरपुर व हरिहरगंज बंद का आह्वान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें