16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : NIA ने पलामू में 2 हार्डकोर नक्सलियों के घर चलाया सर्च ऑपरेशन, मिले कई अहम दस्तावेज

पलामू में प्रतिबंधित नक्सली संगठन एमसीसी के जोनल और सब जोनल कमांडर के घर पर एनआईए की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एनआईए को नक्सली अभिजीत यादव के घर से नक्सली संगठन की अहम सुराग सहित कई दस्तावेज हाथ लगे हैं. फिलहाल, दोनों नक्सली जेल में बंद हैं.

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : बिहार एनआईए की टीम ने पलामू जिले के माओवादी स्टेट कमिटी सदस्य अभिजीत यादव और सब जोनल कंमाडर राम प्रसाद यादव के घर में छापेमारी की. एनआईए की टीम दोनों माओवादियों के घर में विभिन्न दस्तावेजों को खंगाला. माओवादी अभिजीत यादव छतरपुर थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव का रहने वाला है, जबकि प्रसाद यादव छतरपुर थाना क्षेत्र के बगैया गांव का है. झारखंड सरकार ने टॉप माओवादी अभिजीत यादव पर 10 लाख एवं प्रसाद यादव पर पांच लाख का इनाम रखा था. चार महीने पहले बिहार के गया से एसटीएफ ने अभिजीत यादव को गिरफ्तार किया था. वहीं पांच माह पूर्व पलामू पुलिस ने प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.

एनआईए ने सबसे पहले हार्डकोर नक्सली अभिजीत के घर दी दस्तक

एनआइए के टीम ने सुबह सात बजे अभिजीत के घर बंधुडीह पहुंची. उसकी तीन बेटियां थी. अभिजीत के वृद्ध पिता सोनू यादव खपरैल मकान में थे. अभिजीत के बेटी ने बताया कि चार पहिया वाहन से लोग पहुंचे थे और सीधा घर में घुस गये. घर के कमरे की तलाशी ली. एनआईए की टीम अभिजीत की पत्नी को तलाश कर रही थी. टीम को बताया गया कि वह बीमार है और मेदिनीनगर इलाज कराने गयी है..एनआईए की टीम ने माओवादी अभिजीत के भाई सहवीर यादव से कागजात पर हस्ताक्षर कराये.

नक्सली रामप्रसाद यादव के घर से मिले कई अहम दस्तावेज

उसके बाद रामप्रसाद यादव के घर बगैया पहुंची और करीब एक घंटे तक छापामारी की. कई दस्तावेज भी मिले है. परिजनों से जानकारी प्राप्त करने के बाद दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी कराये. टीम के साथ जिला महिला पुलिस भी शामिल थी.

Also Read: झारखंड : पलामू के 73 बालू घाटों से शर्तों के साथ बालू का होगा उठाव, डीसी ने दिये निर्देश

दोनों नक्सली पर झारखंड-बिहार में 70 से अधिक नक्सली हमलों का मामलाा दर्ज

मालूम हो कि अभिजीत यादव के खिलाफ ईडी ने भी पहले कार्रवाई की है. उसके करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया है. बिहार एनआईए की छापेमारी में पलामू के छतरपुर थाना की पुलिस भी सहयोग कर रही है. अभिजीत यादव और प्रसाद यादव पर झारखंड और बिहार में 70 से भी अधिक नक्सली हमलों को अंजाम देने का मामला दर्ज है. इन दोनों के हमलों में 30 से भी अधिक जवान शहीद हुए थे.

नक्सली हमले में कोबरा के 10 जवान हुए थे शहीद

वर्ष 2016 में बिहार के औरंगाबाद और गया सीमा पर हुए नक्सली हमले में कोबरा के 10 जवान शहीद हुए थे. इस हमले में भी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव शामिल थे. वहीं 2016-17 में पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के कालापहाड़ में लैंडमाइंस विस्फोट में पुलिस के सात जवान शहीद हुए थे. इस घटना में भी ये दोनों शामिल थे. अभिजीत यादव माओवादियों का जोनल कमांडर था. गिरफ्तारी से पहले माओवादियों ने उसे स्टेट एरिया कमेटी का सदस्य बनाया था, जबकि प्रसाद यादव माओवादियों का सब जोनल कमांडर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें