22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: नक्सली रवींद्र गंझू के ड्राइवर जुबैर अंसारी के घर NIA की रेड, मिले अहम दस्तावेज

पलामू जिले के टॉप नक्सली रवींद्र गंझू के जिस ड्राइवर की तलाश में एनआईए की टीम पलामू पहुंची है, उसका नाम जुबैर अंसारी है. वह पिपरा थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव का रहने वाला है. हालांकि जुबैर अंसारी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, पर एनआईए की टीम ने उसके घर से कुछ महत्वपूर्ण कागजात हासिल किए हैं.

पलामू, सैकत चटर्जी. एनआईए की टीम ने पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के लोहरसी में शनिवार को टॉप नक्सली रवींद्र गंझू के ड्राइवर जुबैर अंसारी के घर पर छापेमारी की है. इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. ऐसा बताया जाता है कि एनआईए को इस रेड से कुछ महत्वपूर्ण कागजात हासिल हुए हैं.

15 दिनों में यह दूसरी करवाई है 

एनआईए की टीम इन दिनों पलामू पर खास नजर रखी हुई है. आपको बता दें कि पिछले सात जून को बिहार एनआईए की टीम ने पलामू जिले के टॉप माओवादी अभिजीत यादव व प्रसाद यादव के घर पर रेड डाली थी. अब शनिवार को माओवादियों पर शिकंजा कसते हुए एनआईए की टीम ने जिले के टॉप नक्सली रवींद्र गंझू के ड्राइवर की तलाश में रेड डाली है. 

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

कौन है नक्सली रवींद्र गंझू का ड्राइवर

पलामू जिले के टॉप नक्सली रवींद्र गंझू के जिस ड्राइवर की  तलाश में एनआईए की टीम पलामू पहुंची है, उसका नाम जुबैर अंसारी है. वह पिपरा थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव का रहने वाला है, जहां एनआईए ने छापेमारी की है. हालांकि जुबैर अंसारी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, पर एनआईए की टीम ने उसके घर से कुछ महत्वपूर्ण कागजात हासिल किए हैं. 

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम सुनते ही हंसने लगते हैं लोग, आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

जुबैर के पासबुक में है अहम सुराग 

एनआईए की टीम ने जुबैर के पिता अनीश अंसारी के कमरे से एक पासबुक बरामद की है, जो जुबैर का है. बताया जा रहा है कि इस पासबुक से एनआईए की टीम को अहम सुराग मिलने वाले हैं. यह वही पासबुक है, जिसमें जुबैर के नाम से नक्सलियों की लेवी व अन्य माध्यम  से आये पैसों का लेनदेन हुआ है. सूत्रों के अनुसार इस पासबुक में कई सफेदपोशों के खाते से आए पैसे भी दर्ज हैं.  

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म

संगठन में क्या करता था जुबैर 

बताया जाता है कि जुबैर अंसारी पेशे से ड्राइवर है और वो संगठन में भी यही काम करता था. नक्सलियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में जुबैर अहम भूमिका निभाता था. धीरे-धीरे कमांडर रवींद्र गंझू के साथ उसकी अच्छी पैठ हो गयी और वो संगठन के लिए ड्राइवर के अलावा अन्य काम भी करने लगा. इन दिनों जुबैर नक्सलियों के लिए ओपन स्टैंड में रह कर पैसों का लेनदेन करता था. इसके साथ ही शहर से जरूरत के सामान लाने-पहुंचाने में भी उसकी प्रत्यक्ष भूमिका रहती थी. 

Also Read: World Blood Donor Day 2023: क्यों करें रक्तदान? फायदे बता रहे रिम्स ब्लड बैंक के सीनियर रेजिडेंट डॉ चंद्रभूषण

कई बड़ी घटनाओं में शामिल था जुबैर 

जुबैर कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल था. 2017-18 में पलामू के  पांकी  में नक्सली वारदात,  लातेहार की लुकइया नक्सली वारदात सहित कई घटनाओं में वह शामिल था. फ़िलहाल जुबैर फरार चल रहा है. 

बैंक खाते के जरिये जुबैर तक पहुंची एनआईए की टीम

एनआईए की टीम लम्बे समय से पलामू में चल रही नक्सली घटना और नक्सलियों के बैंक अकाउंट पर नजर रखी हुई थी. लगातार ऐसे बैंक खातों की जांच की जा रही थी, जिसका लेनदेन संदेह के घेरे में था. इसी तरह जांच के दौरान जुबैर का बैंक खाता एनआईए की रडार में आई और वहीं से सूत्रों को जोड़ते हुए शनिवार को एनआईए की  टीम रेड करने जुबैर के घर पहुंच गयी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें