मेदिनीनगर. चतरा लोकसभा क्षेत्र के तहत पांकी विधानसभा में नौ बूथों को रिलोकेट किया गया. नक्सली गतिविधि व सुरक्षा के दृष्टिकोण से निर्णय लिया गया है. जानकारी के अनुसार पांकी विधानसभा के क्षेत्र के बूथ नंबर 35 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय आपटी के बूथ नंबर 34 न्यू पीएस मिटार में रिलोकेट किया गया है. इस बूथ पर मतदाताओं की संख्या 817 है. इसकी दूरी साढ़े चार किलोमीटर है. इसी तरह बूथ संख्या 203 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहरा को बूथ नंबर 202 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालमदिरी में रिलोकेट किया गया है. मतदाताओं की संख्या 746 है. दूरी 4.3 किलोमीटर है. बूथ नंबर 204 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघमारी जिरो में था. उसे उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालमदिरी बूथ नंबर 202 पर रिलोकेट किया गया है. मतदाताओं की संख्या 1372 है. इसकी दूरी 2.8 किलोमीटर है. बूथ नंबर 207 मध्य विद्यालय होटाई में पहले रखा गया था. उसे रिलोकेट करते हुए बूथ नंबर 209 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनाई में रिलोकेट किया गया है. मतदाताओं की संख्या 1128 है. जिसकी दूरी साढ़े तीन किलोमीटर है. बूथ नंबर 208 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवरदह को रिलोकेट करते हुए बूथ नंबर 209 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनाई में किया गया है. मतदाताओं की संख्या 994 है. दूरी ढाइ किलोमीटर है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोगाड़ बूथ नंबर 225 को रीलोकेट करते हुए अपग्रेडेड उर्दू मिडिल स्कूल हुरलौंग पूर्वी भाग बूथ नंबर 223 में रिलोकेट किया गया है. मतदाताओं की संख्या 653 है. दूरी 2.3 किलोमीटर है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय आबुन बूथ नंबर 321 को रीलोकेट करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय जांजो में रिलोकेट किया गया है. दूरी नौ किलोमीटर है. मतदाताओं की संख्या 1074 है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरिहरा बूथ नंबर 323 को रिलोकेट करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोलहाबीघा के बूथ नंबर 324 पर किया गया है. मतदाताओं की संख्या 988 है. दूरी 3 किलोमीटर है. बूथ नंबर 326 उत्क्रमित मध्य विद्यालय केकरगढ़ को रिलोकेट करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोलहाबिघा बूथ नंबर 324 में रिलोकेट किया गया है. जिसकी दूरी 4.8 किलोमीटर है. मतदाताओं की संख्या 1217 है. इन सभी बूथों को रीलोकेट करने का मुख्य कारण नक्सली प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा की दृष्टिकोण से रिलोकेट किया गया है.रिलोकेशन के लिए सभी राजनीतिक दलों एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को जानकारी पूर्व में दे दी गयी है. उनकी सहमति भी प्राप्त कर ली गयी है. रिलोकेशन के संबंध में इसकी सहमति चुनाव आयोग द्वारा प्रदान कर दी गयी है. इस संबंध में कार्मिक विभाग के नोडल पदाधिकारी सह एडिशनल कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि रीलोकेट किये गये सभी बूथों पर मतदाताओं को लाने ले जाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा वाहन की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी भी मतदाता को वोट देने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है