नौ अपराधी किये जायेंगे जिला बदर
प्रभात खबर से बातचीत में पलामू आइजी ने कहा
मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव को लेकर दो अपराधियों को पूर्व में जिला बदर कर दिया गया है. वहीं नौ अपराधियों को चिह्नित कर जिला बदर के लिए पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पलामू के डीसी को प्रस्ताव भेजा है. सहमति मिलने के बाद पलामू जिले के नौ अपराधी जिला बदर हो जायेंगे. यह बातें पलामू आइजी नरेंद्र कुमार सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव फ्री फेयर हो सके, इसके लिए अपराधियों को जिला बदर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के धंधे में लिप्त 85 अपराधियों को चिह्नित किया गया है. 18 मार्च को वर्चुअल माध्यम से हुई इंटरस्टेट बैठक में बिहार की ओर से अवैध शराब के धंधे में लिप्त 70 से 75 अपराधी की सूची पलामू पुलिस को दी गयी है. वहीं पलामू पुलिस ने भी करीब 10 ऐसे अपराधी जो अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं. उनकी सूची बिहार पुलिस को दी है. दोनों राज्य की पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है. आइजी ने बताया कि हालांकि पलामू में बीते एक सप्ताह में काफी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गयी है. वहीं एक सप्ताह के अंदर पलामू, गढ़वा व लातेहार में बड़ी संख्या में अपराधी व अवैध शस्त्र पकड़े गये हैं. बीते एक सप्ताह में 450 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आइजी ने बताया कि 18 मार्च को हुई इंटरस्टेट बैठक में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व बिहार के पुलिस अधिकारी शामिल थे. फ्री एंड फेयर इलेक्शन को लेकर तीनों जिलों के एसपी व संबंधित जिलों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हो चुकी है. पुलिस को निर्देश दिया गया है कि जो भी व्यक्ति चुनाव में बाधा पहुंचायें, उन्हें 151 के तहत गिरफ्तार करें. 107 के तहत भी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए भी लोगों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया जा रहा है. आइजी ने बताया कि काफी हद तक उग्रवादी गतिविधियां कम हुई है. जिले में जितने भी लाइसेंसधारी हैं. यदि उनमें से किसी का पहले क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है, तो उनका लाइसेंस रद्द किया जायेगा. पुलिस मतदाताओं में विश्वास पैदा करने के लिए जगह-जगह पेट्रोलिंग भी कर रही है.