13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज के छात्रों का नौ घंटे धरना-प्रदर्शन

बिजली, पानी, लिफ्ट व लाइब्रेरी की लचर व्यवस्था से आक्रोश

मेदिनीनगर. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के करीब 400 छात्र बिजली, पानी, लिफ्ट व लाइब्रेरी की सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार की सुबह 8.30 बजे कॉलेज के मुख्य गेट को बंद कर धरना पर बैठ गये. प्राचार्य डॉ कामेंद्र प्रसाद सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी मुख्य गेट पर ही खड़े रहे. छात्रों ने शाम चार बजे तक प्राचार्य व अधिकारी-कर्मचारी को कॉलेज में प्रवेश करने नहीं दिया. उनका कहना था कि पिछले दो वर्ष से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. पीने के लिए गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. कॉलेज में लगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट काम नहीं करता है. कॉलेज में मात्र 12 घंटे ही बिजली मिलती है. जिस कारण न पढ़ाई हो पाती है, न ही अच्छी तरह सो पाते हैं. कॉलेज प्रशासन जेनरेटर भी नहीं चलाता है. छात्रावास आठ तल्ला है. लेकिन लिफ्ट नहीं चलने से काफी परेशानी होती है. छात्रों ने भोजन को लेकर भी शिकायत की. कहा कि खाने में मक्खी गिरी मिलती है. जबकि भोजन के लिए प्रति छात्र 3900 रुपये प्रतिमाह लिया जाता है. छात्रों का आरोप था मेडिकल कॉलेज के अंदर बनी सेंट्रल लाइब्रेरी भी नहीं खुलती है. जिससे पढ़ाई में परेशानी होती है. दोपहर तीन बजे आयुक्त सह एनपीयू के कुलपति बाल किशुन मुंडा के आदेश पर रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा ने भी जाकर छात्रों से बात की. लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. प्राचार्य ने बताया कि सदर थाने की पुलिस के समझाने पर भी छात्र नहीं मानेे.

डीसी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त :

छात्रों के धरना की सूचना मिलने पर डीसी शशि रंजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उनके आश्वासन के बाद शाम करीब 5:40 बजे छात्रों ने धरना समाप्त किया. डीसी ने पीएचइडी विभाग को 48 घंटे के अंदर टंकी की सफाई करने का निर्देश दिया. बताया कि मंगलवार से मेडिकल कॉलेज परिसर में बोरिंग का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. वहीं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एसके चौधरी को मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग के सचिव से बात कर लिफ्ट के लिए मेडिकल कॉलेज को पैसा उपलब्ध कराने की बात कही. डीसी ने कहा कि तय समय पर परीक्षा होगी. आयुक्त सह प्रभारी कुलपति से बात कर समाधान निकाला जायेगा. इस दौरान प्राचार्य डॉ कामेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें