फैसले से नहीं होगा किसी का लाभ

मेदिनीनगर के सुभाष चौक से लेकर कॉपरेटिव मोड़ तक सड़क किनारे फल की दुकान व ठेला लगाने के लिए जगह का निर्धारण किया गया है. शुक्रवार को एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि शनिवार से छहमुहान से लेकर तीन कोनिया गैरेज तक ठेला पर जो फल दुकानें लगती थी, वह अब वहां नहीं लग कर सुभाष चौक से लेकर कॉपरेटिव मोड़ तक लगेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2020 12:36 AM

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के सुभाष चौक से लेकर कॉपरेटिव मोड़ तक सड़क किनारे फल की दुकान व ठेला लगाने के लिए जगह का निर्धारण किया गया है. शुक्रवार को एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि शनिवार से छहमुहान से लेकर तीन कोनिया गैरेज तक ठेला पर जो फल दुकानें लगती थी, वह अब वहां नहीं लग कर सुभाष चौक से लेकर कॉपरेटिव मोड़ तक लगेगी.

शनिवार से यह नियम प्रभावी होना था. इसे लेकर मेदिनीनगर नगर निगम ने निर्धारित स्थल की सफाई व समतलीकरण का कार्य करा दिया था. लेकिन निर्णय के आलोक में कार्य नहीं हो सका. शनिवार को भी फल दुकान वहीं लगी, जहां पूर्व से लगती आ रही है.

फल दुकानदार प्रशासन के इस निर्णय को अव्यावहारिक बता रहे हैं. उनका कहना है कि कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी पहलुओं को देखा जाना चाहिए, पर इस मामले में एक पक्षीय निर्णय लिया गया है. इससे गरीब दुकानदारों की समस्या बढ़ेगी, किसी का लाभ नहीं होगा.

व्यवसायियों का कहना है कि जहां फल दुकान लगाने के लिए कहा जा रहा है, वह इलाका स्कूल-कॉलेज का है. अभी स्कूल-कॉलेज बंद है, इसलिए सुनसान है. जो स्कूल व कॉलेज है, वह लड़कियों का है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी लड़कियों के स्कूल व कॉलेज के सामने इस तरह की दुकान ठीक नहीं रहेगी. इस रोड में पढ़ाई का माहौल है, व्यवसाय का नहीं है.

Next Article

Exit mobile version