पांडू बाजार क्षेत्र में जाम का नहीं निदान
पलामू जिले के पांडू बाजार मुख्य पथ हमेशा जाम रहता है. इससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. काफी समय तक लोग जाम में फंसे रहते हैं.
पांडू. पलामू जिले के पांडू बाजार मुख्य पथ हमेशा जाम रहता है. इससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. काफी समय तक लोग जाम में फंसे रहते हैं. स्थानीय लोगों की माने तो बाजार क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई कम नहीं है. लेकिन अतिक्रमण की वजह से सड़क संकीर्ण हो गयी है. दुकानदार ही सड़क का अतिक्रमण किये हुए है. इस कारण कोई बड़ी गाड़ी बाजार क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो जाम की स्थिति बन जाती है. कभी-कभी तो दुकानदारों व वाहन चालकों के बीच विवाद उत्पन्न हो जाता है. झुग्गी – झोपड़ी लगा कर दुकानदार सड़क का अतिक्रमण किये हुए हैं. जाम के कारण उनकी झोपड़ी में वाहन सटने से विवाद शुरू हो जाता है. आये दिन मारपीट की नौबत आती रहती है. दुकानदार झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है. कई बार वाहन मालिकों को नुकसान का हर्जाना भी भरना पड़ा है. जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन भी सार्थक कदम नहीं उठाती है. लोगों का कहना है कि यदि सड़क से अतिक्रमण हटा लिया जाये, तो जाम की नौबत नहीं आयेगी. फिलहाल पांडू बाजार क्षेत्र में सड़क जाम व अतिक्रमण गंभीर समस्या बन गयी है. इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन के द्वारा कारगर कदम नहीं उठाये जाने की वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सडक का अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. अतिक्रमण की वजह से ही जाम की स्थिति बनी रहती है. इस मामले में प्रशासन दिलचस्पी नहीं ले रही है. पांडू के प्रभारी बीडीओ सह सीओ रणवीर कुमार ने कहा कि पांडू बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति से छुटकारा दिलाया जायेगा. इसके लिए प्रशासन विधिसम्मत कार्रवाई करेगी. जो लोग सड़क का स्थायी रूप से अतिक्रमण किये हैं, उन्हें नोटिस दिया जायेगा और स्वत: अतिक्रमण हटाने का आदेश निर्गत होगा. निर्धारित समय तक वे लोग अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो प्रशासन कार्रवाई करते हुए बल पूर्वक हटायेगी. सीओ ने कहा कि सड़क किनारे जो ठेला खोमचा लगाते हैं, उन्हें भी हटाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है