सात करोड़ खर्च के बाद भी पानी के लिए तरस रहे हैं लोग

पलामू जिले के पांकी प्रखंड के कोनवाई पंचायत के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 5:08 PM

विभागीय मंत्री व पलामू डीसी को मुखिया ने सौंपा था ज्ञापन, नही हुई कार्रवाई

ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया

पानी की समस्या से जुझ रहे ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ा बजाकर वोट बहिष्कार करने का किया एलान

फोटो 15 डालपीएच-2,3,4

प्रतिनिधि, पांकी.

पलामू जिले के पांकी प्रखंड के कोनवाई पंचायत के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया है. पंचायत के लोगों ने पानी नहीं तो, वोट नहीं का नारा दिया है. बुधवार को कोनवाई में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में ढोल नगाड़ा बजाकर लोगों से चुनाव का विरोध करने की बात कही. पांकी विधानसभा क्षेत्र चतरा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. 20 मई को लोकसभा का चुनाव होना है.लोगों की शिकायत है कि वे लोग पानी के लिए तरस रहे. नल जल योजना के तहत करीब सात करोड़ की लागत से 40 टावर लगाया गया, लेकिन सिर्फ शोभा के वास्तु बनी हुई है. इस मामले से पेयजल में स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, पलामू डीसी व विभाग के कार्यपालक अभियंता के नाम से ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा गया. लेकिन कार्रवाई नहीं होने से इस पंचायत के लोग निराश हैं. भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं. नदी-नाला में चुआडी खोदकर किसी तरह से प्यास बुझा रहे हैं. पंचायत के मुखिया मंजू देवी ने संवेदक को सही ढंग से काम करने की बात कही थी लेकिन संवेदक द्वारा देख लेने की धमकी दी जाती है. इस पंचायत के लोगों ने पानी नहीं तो, वोट नहीं का नारा दिया है. वर्ष 2023 में मार्च माह में नल जल योजना का कार्य शुरू हुआ था. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया, जबकि वर्ष 2024 मार्च तक हर हाल में कार्य को पूरा कर लेना था. लोगों का कहना है कि नल -जल योजना के कार्य प्रारंभ होने से लोगों में काफी उम्मीद जगी थी कि पेयजल की समस्या से उन्हें निजात मिलेगा. लेकिन समस्या के निदान के बजाय स्थिति और गंभीर होते जा रही है. चुनाव के समय में नेता बड़े-बड़े वादा कर चले जाते हैं, लेकिन समस्या यथावत बनी रहती है. मुखिया मंजू देवी का कहना है कि इस पंचायत में पानी की समस्या काफी गंभीर हो चुका है. आमलोगों के अलावा जानवरों को भी पानी पीने के लिए काफी समस्या हो उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version