जलमीनार में पानी नहीं, स्ट्रीट लाइट फ्यूज, सफाई की व्यवस्था नहीं

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर सात में लोगों ने खुल कर अपनी समस्याओं को रखा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:25 PM
an image

हरिहरगंज. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर सात में लोगों ने खुल कर अपनी समस्याओं को रखा. कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि शहर का गंदा पानी नाला से होते हुए फुलवारी के समीप जल जमाव हो गया है. गंदे पानी का निकासी नहीं होना गंभीर समस्या बनी हुई है. आसपास के चापाकल का पानी भी दूषित हो गया है. मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे मलेरिया व टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है. सब्जी मंडी स्थित लगायी गयी जलमीनार पिछले दो माह से खराब है. लोगों को जल मुहैया नहीं हो रहा है. बिजली का पोल व तार जर्जर हो चुका है. स्ट्रीट लाइट खराब हैं. सब्जी मंडी परिसर में कूड़ा कचरा फेंका जाता है, लोगों ने उक्त कूड़ा कचरा के नियमित निस्तारण करने की मांग की है. वहीं सब्जी मंडी में प्रत्येक दिन सैकड़ों किसान व व्यापारी मंडी में आते हैं. शेड नहीं होने से लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. लोगों ने सब्जी मंडी में शेड का निर्माण करने व पेवर ब्लॉक लगाने की मांग की है. इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य समस्याओं की भी चर्चा की. मौके पर पूर्व मुखिया अवधेश मेहता, विजय प्रजापति, गणेश यादव, बलराम ठाकुर, मनोज विश्वकर्मा, विजय शौंडिक, आयुष कुमार, तनवीर खान, रंजन पाल, सुशील कुमार, उदय मेहता आदि मौजूद थे. समाजसेवी राजीव रंजन ने सब्जी मंडी में शेड का निर्माण व पेवर ब्लॉक लगाने के साथ ही गंदे पानी का निकासी कराने का मांग की है. पूर्व प्रमुख अखिलेश कुमार मेहता ने कहा कि 11 करोड़ 47 लाख से बनी पानी टंकी से नगर वासियों को नहीं मिल रहा है जल, पाइपलाइन जगह-जगह खराब हो गयी है. शशि शेखर ने पूरे वार्ड में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने की मांग की है. वहीं संतोष चंद्रवंशी ने स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version