स्क्रूटनी में सभी 11 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया
पलामू लोकसभा चुनाव
मेदिनीनगर. पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को सभी 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच की गयी. जिसमें सभी का नामांकन सही पाया गया. 11 प्रत्याशियों ने अलग-अलग 29 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिसमें से चार नामांकन रद्द किया गया. जिसमें प्रत्याशी महेंद्र बैठा का दो, बसपा प्रत्याशी कामेश्वर बैठा का एक व निर्दलीय गणेश रवि का एक नामांकन पत्र शामिल है. बसपा प्रत्याशी कामेश्वर बैठा, राजद प्रत्याशी ममता भुइयां, भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम व एसयूसीआइ सी के महेंद्र बैठा ने चार-चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया था. वहीं राष्ट्रीय समानता दल के ब्रजेश कुमार तुरी ने तीन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अभय कुमार, पीपुल्स पार्टी अॉफ इंडिया डेमोक्रेटिक के वृंदा राम, भागीदारी पार्टी पी के सत्येंद्र कुमार पासवान व निर्दलीय गणेश रवि ने दो-दो तथा बहुजन मुक्ति पार्टी के राम वचन राम व लोकहित अधिकार पार्टी के सनन राम ने एक-एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया था. नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है. इसके बाद शेष बचे प्रत्याशियों के बीच सिंबल आवंटित कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है