14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जात नहीं, इंसानियत ही संतों का धर्म

पलामू जिले में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी.

मेदिनीनगर. पलामू जिले में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी. शहर के कांदू मोहल्ला स्थित आश्रम में कार्यक्रम हुआ. झारखंड प्रांतीय रविदास महासभा की पलामू जिला इकाई ने जयंती समारोह का आयोजन किया. जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी. शहर थाना रोड स्थित आंबेडकर पार्क में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. इसके बाद शहर के कांदू मुहल्ला स्थित संत रविदास भवन में समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. इससे पूर्व महासभा से जुड़े लोगों ने संत रविदास की पूजा-अर्चना की. जमुने स्थित जीजीपीएस स्कूल की छात्राओं ने भजन प्रस्तुत किया. पूर्व स्पीकर श्री नामधारी ने कहा कि संत रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक है, संतों की कोई जाति नहीं होती. इंसानियत ही उनका धर्म होता है और मानव ही जाति होती है. संत रविदास ने जाति-धर्म से उपर उठ कर समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा का संदेश दिया है. उनके संदेश में समानता, एकता व भाईचारा का बोध है. उन्होंने कहा कि संत रविदास की वाणी अनमोल है. मन चंगा तो कठौती में गंगा पंक्ति के माध्यम से संत रविदास जी ने मन और विचारों को पवित्र रखने का संदेश दिया.उनकी वाणियों से समाज के लोगों को नयी सीख मिलती है. संत रविदास जी ने जाति भेद को मिटा कर बेहतर समाज बनाने का संदेश दिया है. उनके संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है.उनके बताये रास्ते पर चलने से ही समता मूलक समाज का निर्माण होगा. विशिष्ट अतिथि डा संजय कुमार, डा मोती राम, महासभा के कन्हाई राम, संजय कुमार ने संत रविदास के जीवन दर्शन और उनके महान व्यक्तित्व की चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जाति से नहीं कर्म से महान होता है. संत रविदास साधारण व्यक्ति नहीं थे. उनके विचार व कर्म दोनों श्रेष्ठ थे. आज जरूरत है उनके विचारों को अपना कर बेहतर समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने की. समारोह की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष डा सीमा ने की. कार्यक्रम में अतिथियों एवं महासभा के सदस्यों को माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान कई भजन प्रस्तुत किये गये. मौके पर महासभा के सुदर्शन राम, आयुष, सुनील, मनोज, दिग्विजय, प्रदीप, चंद्रशेखर, विक्रम, दीपक, सुदेश्वर, अनुराग भारती सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें