व्यय लेखा की जांच नहीं कराने वाले छह अभ्यर्थियों को नोटिस

चतरा जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे बहुजन मुक्ति पार्टी के महेश बांडों, समता पार्टी के सुमित कुमार यादव, स्वतंत्र रूप से लड़ रहे विक्रांत कुमार सिंह व अबुजर खान,सीपीआई के अर्जुन कुमार एवं भागीदारी पार्टी के लव कुमार पंडित कुल छह प्रत्याशियों को व्यय से संबंधित लेखा जांच नहीं कराने को लेकर नोटिस जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:33 PM
an image

मेदिननीनगर. चतरा जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे बहुजन मुक्ति पार्टी के महेश बांडों, समता पार्टी के सुमित कुमार यादव, स्वतंत्र रूप से लड़ रहे विक्रांत कुमार सिंह व अबुजर खान,सीपीआई के अर्जुन कुमार एवं भागीदारी पार्टी के लव कुमार पंडित कुल छह प्रत्याशियों को व्यय से संबंधित लेखा जांच नहीं कराने को लेकर नोटिस जारी किया है. समता पार्टी के सुमित कुमार यादव व स्वतंत्र रूप से लड़ रहे अबूजर खान जो की पलामू जिले के पांकी प्रखंड के सगलीम के रहने वाले हैं. चतरा लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. 14 मई को निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखा का निरीक्षण के लिये दूसरी तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके बावजूद सभी छह प्रत्याशियों द्वारा व्यय प्रेक्षक के समक्ष निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखा का निरीक्षण के लिये व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं किया गया. ना ही उनके एजेंट द्वारा किया गया. सभी छह प्रत्याशी या चुनाव अभिकर्ता निरीक्षण में अनुपस्थित रहे. लेखा निरीक्षण के लिए निर्धारित तीसरी तिथि 18 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से 5 बजे अपराह्न तक व्यय प्रेषक के समक्ष चतरा डीएमएफटी प्रशिक्षण भवन में लेखा निरीक्षण के लिये उपस्थित नहीं होते हैं. चुनाव अभिकर्ता के द्वारा लेखा व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं किया जाता है. तो सभी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version