23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलय डैम में अब स्पीड बोट से भी नौका विहार का आनंद ले सकेंगे सैलानी

सतबरवा स्थित कठौतिया मुरमा मलय परियोजना के तहत निर्मित मलय डैम में सैलानियों के लिए स्पीड बोट की मदद से नौका विहार शुरू किया गया है.

सतबरवा. सतबरवा स्थित कठौतिया मुरमा मलय परियोजना के तहत निर्मित मलय डैम में सैलानियों के लिए स्पीड बोट की मदद से नौका विहार शुरू किया गया है. हालांकि इस परियोजना की शुरुआत सिंचाई को लेकर की गयी थी, ताकि लाभुक क्षेत्र के किसानों के खेतों में हरियाली तथा घरों में खुशहाली आ सके. लेकिन पिछले दो दशकों से डैम के खूबसूरत दृश्य के प्रति सैलानियों की बढ़ती दिलचस्पी व आवागमन को देखते हुए पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन यहां पर्यटन विकसित करने को लेकर लगातार कार्य कर रहा है. विभाग ने डैम स्थल पर शौचालय, बैठने के लिए कुर्सियां, स्ट्रीट लाइट, सड़क निर्माण के साथ-साथ मलय डैम मत्स्य परजीवी विकास समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित कर मोटर बोट, स्पीड बोट, क्वॉड बोट, पैंडल बोट के अलावा लाइफ जैकेट की व्यवस्था करवायी है. ताकि सैलानियों को नौका विहार के दौरान किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. यह डैम करीब तीन से चार किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसके चारों तरफ छोटी-छोटी पहाड़ियां सैलानियों को आकर्षित करती हैं. दूर-दूर तक पानी ही पानी नजर आता है. डैम में नौका विहार करने तथा मनोरम दृश्य को देखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजनेताओं का आना-जाना लगा रहता है. हरेक सैलानी नौका विहार के दौरान खींची गयी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने तथा मोबाइल पर स्टेटस लगाना नहीं भूलते हैं. कलाकारों की नजर में भी मलय डैम उभरता पर्यटन स्थल है, जहां नागपुरी तथा भोजपुरी कलाकार अपने एल्बम की शूटिंग के लिए आते रहते हैं. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पलामू डीसी शशि रंजन, मेदिनीनगर सदर एसडीओ सुलोचना मीणा के अलावा हुसैनाबाद के एसडीएम काफी देर तक डैम में नौका विहार आनंद लेते हुए समय बिताया व मलय डैम को पतरातू डैम की तरह विकसित करने का भी आश्वासन दिया है. वही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीसी पलामू ने जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के दौरान डैम में नौका रैली करवायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें