विधायक ने प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ की बैठक,दिया कई निर्देश फोटो 7 डालपीएच- 14 विश्रामपुर/ नावाबाजार. विश्रामपुर व नावाबाजार प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने प्रखंड के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. वैसे तो यह बैठक परिचायात्मक था, लेकिन विधायक ने शालीन शब्दों में पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कई तरह की नसीहत दी. साथ ही कार्य संस्कृति में सुधार लाने की बात कही. उन्होंने पदाधिकारियों व कर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने के लिए शपथ भी दिलायी. विधायक श्री सिंह ने कहा कि पहले की तरह अब अटकाओ लटकाओ वाली कार्यप्रणाली नहीं चलेगी.पदाधिकारी गरीब गुरबों के कार्यों का यथाशीघ्र निष्पादन करें. बेवजह किसी भी कार्य के लिए ब्लॉक का चक्कर नहीं लगवायें. भ्रष्टाचार पर लगाम लगायें और ईमानदारी पूर्वक कार्य करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें. इधर नावा बाजार के बीडीओ रेणुबाला व अंचलाधिकारी शलेश कुमार ने आश्वस्त किया कि जनता के काम निस्वार्थ भाव से किया जायेगा. नियम अनुसार कार्य किया जायेगा. विधायक श्री सिंह ने कहा कि जनता का कार्य ही मेरे लिए सर्वोपरि है. इसलिए जनता को किसी भी हालत में बेवजह परेशान नही करेंगे. नावा प्रखंड कार्यालय में पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने विधायक को गर्मजोशी से स्वागत किया.मौके पर विश्रामपुर प्रखंड प्रमुख रंभा कुमारी,सीओ राकेश तिवारी,बीडीओ राजीव कुमार सिंह,सीआई विजय चौबे,राजस्व कर्मचारी अरविंद मिश्रा,राजद जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान, हरिशचंद्र चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, युवा प्रखंड अध्यक्ष उपेद्र यादव, वरीष्ठ राजद नेता जमालुदीन खान, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, सचिव संजय सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विपिन यादव, राजद जिला महासचिव रमेश चौबे,नगर अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी,प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र यादव,किशोर कुमार,महेंद्र यादव,विकाश यादव,निर्मल सिंह,पंकज सिंह,एनामूल उर्फ गुड्डू,जुगुल खान,मुन्ना यादव,संजय उपाधया,डबलू चौबे,अमीन अंसारी सहित सभी प्रखंड व अंचलकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है