19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर कार्य पूरा करें पदाधिकारी : सांसद

सांसद ने की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाअों की समीक्षा

मेदिनीनगर. पलामू सांसद वीडी राम ने रविवार को समाहरणालय सभागार में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने इस दौरान पाया कि मेदिनीनगर फेज टू पेयजलापूर्ति योजना, सोन-कोयल-ौअौरंगा पाइपलाइन सिंचाई योजना, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एनएच 75 एवं 98 फोरलेन सड़क एवं फोरलेन बाइपास निर्माण के कार्यों की गति काफी धीमी है. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना का लाभ लापरवाही के कारण आम जनों को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने पलामू जिले के विभिन्न जगहों पर खराब पड़े जलमीनार एवं चापाकल को चिह्नित कर यथाशीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. सांसद ने पदाधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 75 एवं एनएच 98 फोरलेन सड़क के कुछ जगहों पर रुके हुए कार्यों को भी जल्द ही शुरू करा दिया जायेगा. कुछ स्थानों पर लोगों को मुआवजा मिल गया है, लेकिन कई अन्य जगहों पर मुआवजे की राशि बाकी है, जिसके कारण कार्य बाधित है. उन्होंने अविलंब मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया. ताकि निर्माण कार्य जल्द पूर्ण हो सके. मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें