वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत

देर रात शौच के लिए निकले थे, धक्का मारने के बाद वाहन पेड़ से टकराया, सवार भाग निकले

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:02 PM

नीलाबंर-पीतांबरपुर. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पांकी मुख्य पथ पर हरसइन मोड़ के पास वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात की है. मृतक की पहचान कुराईन पतरा के 64 वर्षीय रामजी ठाकुर के रूप में हुई है. वह हरसइन मोड़ के पास नये मकान में रहते थे. देर रात शौच के लिए निकले थे अौर सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे वाहन (यूपी40पी- 0266) ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. धक्का मारने के बाद वाहन पेड़ से टकरा गया. जिसके बाद वाहन पर सवार लोग गाड़ी छोड़कर भाग निकले. थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.

शॉर्ट सर्किट से खपरैल घर व सामान खाक : उंटारी रोड.

मुरमा कला गांव के लकड़ाही टोला निवासी शिवनाथ रजवार के घर में रविवार की दोपहर आग लग गयी. घटना में खपरैल मकान समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि आग बिजली के शॉट सर्किट से लगी थी. लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. भुक्तभोगी ने बताया कि घटना में अनाज, कपड़ा सहित अन्य सामान जल गया. अब उसके परिवार के समक्ष रहने के साथ-साथ भोजन का भी संकट उत्पन्न हो गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत की मुखिया भुक्तभोगी के घर पहुंचीं. सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. भुक्तभोगी के अनुसार घटना में एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.

पंजाब पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : पाटन.

पंजाब पुलिस ने पाटन पुलिस के सहयोग से आइपीसी 406 व 420 के आरोपी पाटन थाना क्षेत्र के बैदाकला निवासी कामेश राम के पुत्र गोलू कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी को मेदिनीनगर न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड के लिए भेज दिया गया. न्यायालय से आदेश मिलने के बाद आरोपी गोलू कुमार को पंजाब पुलिस को सौंपा जायेगा. गोलू के खिलाफ पंजाब में वर्ष 2023 जून में मामला दर्ज हुआ था. तब से वह फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version