वाहन के धक्के से वृद्धा की मौत
पति के साथ मायके जा रही थी
हरिहरगंज.
पिपरा थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच 98 दुबटिया मोड़ पर गुरुवार की अहले सुबह एक वृद्धा हादसे का शिकार हो गयी. बताया जाता है कि वह सड़क पार कर रही थी. इसी क्रम में अज्ञात वाहन धक्का मारकर फरार हो गया. जिससे घटनास्थल पर ही वृद्धा की मौत हो गयी. उसकी पहचान बिहार के औरंगाबाद जिले के सिमरा थाना क्षेत्र के तेतराई गांव की रामकली देवी (65 वर्ष, पति शिव प्रसाद ठाकुर) के रूप में हुई है. रामकली अपने पति के साथ बिहार से दुबटिया मोड़ पर किसी वाहन से उतरी थी. वहां से अपने मायके बभंडी जाने के लिए सड़क पार कर रही थी. जबकि पति लघुशंका के लिए रुक गया था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने रामकली को धक्का मार दिया. रामकली का मायका बभंडी गांव में है. उसे पति के साथ बभंडी गांव में अवध ठाकुर के घर जाना था. वहां किसी रिश्तेदार की शादी थी. घटना की सूचना मिलने पर बभंडी गांव के लोग वहां पहुंचे. पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है