सात दुकानों में चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार
चांदी का तीन सिक्का बरामद, गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
मेदिनीनगर.
शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में सात दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पिछले दिनों बाजार की दुकानों में चोरी के मामले में आरोपी राजा कुमार उर्फ कुकु डोम को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि चार मई को रुई पट्टी में चार दुकान में ताला तोड़कर चोरी की गयी थी. इसके तीन दिन पूर्व तीन दुकानों में भी ताला तोड़कर चोरी की गयी थी. लगातार हो रही चोरी की घटना से व्यवसायी गुस्से में थे. मदन मोहन रोड के व्यवसायी दीपू कुमार गुप्ता ने मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने राजा कुमार को कुंड मोहल्ला के जेपी क्लीनिक के पास से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर चांदी का तीन सिक्का व ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का सबल बरामद किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह में चार लोग शामिल थे. जिसमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष तीन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. आरोपी राजा कुमार ने डेढ़ माह पूर्व पूजा सामग्री की दुकान चलाने वाले व्यवसायी के घर में भी चोरी की थी. इस मामले में उसे जेल भेजा गया था. उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया था. राजा कुमार का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक संगीता झा, टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान, आरक्षी मोहम्मद आरिफ आलम, सत्येंद्र कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, मंजेश कुमार व प्रफुल्ल कुमार सिंह शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है